10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर तसलीमा नसरीन ने उठाए सवाल, बोलीं- क्या पैसों के लिए…

तसलीमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बंगाली में लिखा, "मैं सुष्मिता सेन से केवल एक बार मिली हूं. कोलकाता एयरपोर्ट पर. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि मैं आपसे प्यार करती हूं.

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) ने 14 जुलाई को पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने संबंधों की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया. उन्होंने मालदीव और सार्डिनिया यात्राओं से कई रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने आर्या एक्ट्रेस के साथ मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए हैं और ललित मोदी संग उनके रिश्ते पर सवाल खड़े किये हैं.

सुष्मिता सेन से मुलाकात के बारे में किया जिक्र

तसलीमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बंगाली में लिखा, “मैं सुष्मिता सेन से केवल एक बार मिली हूं. कोलकाता एयरपोर्ट पर. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि मैं आपसे प्यार करती हूं. आसपास में मुझसे लंबा कोई नहीं है, इसलिए उनके बगल में खड़े होकर मैं खुद को लंबाई में छोटा महसूस कर रही थी. मैं उनकी सुंदरता से अपने मोह की आँखों को आसानी से हटा नहीं पा रही थी. मुझे सुष्मिता सेन की पर्सनैलिटी सबसे ज्यादा पसंद आई. कम उम्र में दो बेटियों को गोद लिया. उनकी ईमानदारी, बहादुरी, जागरूकता, सीधपन और आत्मनिर्भरता पसंद आई.”

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते पर साधा निशाना

हालांकि तसलीमा नसरीन ने सुष्मिता पर निशाना साधते और कहा कि अभिनेत्री को इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक से केवल पैसे की वजह से प्यार हो सकता है. उन्होंने कहा, “लेकिन सुष्मिता अब विभिन्न अपराधों में शामिल एक बहुत ही खराब दिखने वाले शख्स के साथ समय बिता रही हैं. क्योंकि वह आदमी बहुत अमीर है? तो क्या पैसों के लिए बिक गई? शायद वह उस आदमी के साथ प्यार में है. लेकिन यह विश्वास नहीं करना चाहती कि वह प्यार में है. पैसे से प्यार करने वालों से, मैं बहुत जल्दी सम्मान खो देती हूं. “

Also Read: कौन हैं ललित मोदी जिन्हें डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? पहली शादी को लेकर बटोरी थी खूब सुर्खियां
सुष्मिता सेन ने साझा किया था पोस्ट

ललित मोदी के रिश्ते की घोषणा करने के बाद सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,’मैं एक खुशहाल जगह में हूँ!!! शादीशुदा नहीं, …कोई अंगूठी नहीं, …बिना शर्त प्यार से घिरा हुआ !! बहुत हो गया स्पष्टीकरण…अब वापस जीवन और काम पर !! मेरी खुशी में हमेशा साझा करने के लिए धन्यवाद … और जो नहीं करते हैं उनके लिए … वैसे भी यह #NOYB है !!! मैं तुम लोगों से प्यार करती हूँ!!!’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें