7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिया चक्रवर्ती का दावा- यू‍रोप ट्रिप के दौरान एक पें‍टिंग को देख अजीब बर्ताव करने लगे थे सुशांत, जानें पेंटिंग में ऐसा क्‍या था?

sushant singh rajput rhea chakraborty europe trip saturn devouring his son francisco goya painting: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद इस केस में हर दिन नये और कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. एक्टर के निधन के बाद एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही है वो है उनका यूरोप ट्रिप (Europe Trip). अब सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने दावा किया है कि इस ट्रिप के बाद से सुशांत बदल गए थे.

Rhea Chakraborty Europe Trip Painting: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद इस केस में हर दिन नये और कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. एक्टर के निधन के बाद एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही है वो है उनका यूरोप ट्रिप (Europe Trip). अब सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने दावा किया है कि इस ट्रिप के बाद से सुशांत अजीब बर्ताव करने लगे थे. रिया चकवर्ती ने अब एक चौंकानेवाला खुलासा किया है.

रिया का दावा है कि यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत एक पेंटिंग को देखकर अजीब व्यवहार करने लगे थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रिया ने ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के दौरान बताया कि, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर के दौरान वह इटली में करीब 600 पुराने एक हेरिटेज होटल में ठहरे थे. उस होटल में कमरे बड़े-बड़े थे और दीवारों पर पुरानी पेंटिंग्स लगी हुई थी. लेकिन एक पेटिंग की वजह से सुशांत बदल गए.

रिया के अनुसार यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत के कमरे में एक पेंटिंग टंगी हुई थी. इस पेंटिंग में सैटर्न अपने ही बच्चे को खा रहा था. जब रिया ने उनसे पूछा कि क्या हुआ है तो एक्‍टर ने कहा था कि वह उस पेंटिंग के कैरेक्टर्स को देख पा रहे हैं. रिया ने बताया कि सुशांत एक कमरे में ठहरे थे और वो और उनका भाई शोविक चक्रवर्ती दूसरे कमरे में. रिया के मुताबिक, सुशांत को पेंटिग की वजह से अजीब चीजें नजर आने लगी थीं.

जानें वो कौन सी पेटिंग थी? रिया जिस पेंटिंग के बारे में बता रही है वह फ्रांसिस्को डी गोया ने बनाई थी. वह एक महान चित्रकार थे. इस तस्वीर को गोया ने ग्रीक की पारंपरिक मान्यता के आधार पर बनाया था. रिया ने यह भी बताया कि, एक दिन जब वह सुशांत के कमरे में पहुंची थी तो देखा कि वह एक पेंटिंग को देख डरे हुए थे और रुद्राक्ष की माला हाथ में लेकर जप रहे थे. उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और उन्‍हें मनोचिकित्सक से सलाह भी लेनी पड़ी थी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के पिता हुए भावुक, बोले- मेरी चिता को कौन देगा आग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने अपने बयान में यह भी बताया कि, होटल की घटना के बाद, रिया और सुशांत, शोविक के साथ एक डिटॉक्स सेंटर के लिए ऑस्ट्रिया रवाना हुए थे, हालांकि वे सभी जल्द ही वहां से लौट आये क्योंकि सुशांत की तबियत ठीक नहीं थी. मुंबई लौटने के बाद सुशांत की हालत और खराब हो गई थी.

रिया के अनुसार, सुशांत ने चीखना और चिल्लाना शुरू कर दिया था. कभी-कभी वह रोने भी लगते थे. उसकी स्थिति को देखकर, उसके मनोचिकित्सक सुसान वॉकर ने दावा किया था कि वह बायपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) से जूझ रहे थे. वह उनकी हालत को लेकर परेशान थी. रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने 10 जून को शोविक को उनकी हालत पूछने के लिए एसएमएस भी किया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें