7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Turkey में वेकेशन एंजॉय कर रहीं सारा अली खान, Shraddha Kapoor के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ आई नजर, PICS

Sara ali khan photos from Turkey: सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ तुर्की गई हुई है. उन्होंने कुछ तसवीरें पोस्ट की है. हर तसवीर काफी खूबसूरत है. तान्या गढ़वी, पार्थ मंगला और रोहन श्रेष्ठा के साथ वो पोज दे रही है.

Sara ali khan photos from Turkey: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में नजर आई थी. सारा पार्टी में अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ गई थी. अब एक्ट्रेस तुर्की में अपने दोस्तों संग वेकेशन एंजॉय करती दिखी. उन्होंने कुछ तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो अलग- अलग जगहों पर दिख रही है. कभी मस्जिद तो कभी किसी समन्दर किनारे वो दिखी. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

सारा अली खान की तसवीरें

सारा अली खान को घूमने का काफी शौक है. एक्ट्रेस को जब मौका मिलता है वो वेकेशन के लिए निकल जाती है. सारा अपने भाई और मां के साथ भी छुट्टियां मनाती है. इस बार वो अपने दोस्तों तान्या गढ़वी, पार्थ मंगला और रोहन श्रेष्ठा के साथ तुर्की गई. उन्होंने कुछ तसवीरें पोस्ट की है. हर तसवीर काफी खूबसूरत है.

तुर्की में सारा

सारा अली खान तुर्की में हाजिया सोफइया ग्रैंड मस्जिद और अयासोफिया कैमी भी गई. एक्ट्रेस वहां पर मस्जिद में सलवार सूट में नजर आई. तसवीरों में वो अपने दोस्तों के संग भी पोज देते नजर आई. बता दें रोहन श्रेष्ठा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड रह चुके है. दोनों चार साल तक साथ में थे. हालांकि इसी साल मार्च में उनका ब्रेकअप हो गया है.

Also Read: सारा अली खान ने व्हाइट आउटफिट में शेयर की ये दिलकश तसवीरें, फैंस ने पूछा- इस खूबसूरती का राज क्या है?
तसवीरों पर यूजर्स कर रहे कमेंट

तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक और यूजर ने लिखा, आप अच्छी लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, फोटोशूट देखने का इंतजार है अब. बता दें कि इससे पहले सारा ने लंदन से तसवीरें शेयर की थी. तसवीरों में वो अलग- अलग आउटफिट में दिखी थी.

सारा अली खान की फिल्में

फिल्मों की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला था. उनकी आने वाली फिल्मों में गैसलाइट है, जिसमें विक्रांत मैसी है. वो विक्की कौशल के साथ भी एक फिल्म कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें