23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की ‘Radhe’ ऑनलाइन लीक, नाराज फैंस ने सोशल मीडिया पर कही ये बात…

Salman Khan Film Radhe gets Leaked Online Within A Few Hours Of Its Release social media reactions: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai)आज यानी 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म और डीटीएच पर रिलीज कर दी गई. लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक (Radhe Your Most Wanted Bhai online Leak) हो गई.

Radhe Your Most Wanted Bhai online Leak : सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai)आज यानी 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म और डीटीएच पर रिलीज कर दी गई. लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक (Radhe Your Most Wanted Bhai online Leak) हो गई. कई टोरेंट साइट्स और टेलिग्राम एप से ‘राधे’ के पायरेटेड वर्जन को फ्री में देखा और डाउनलोड किया जा सकता है.

सलमान खान के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सलमान खान को इस बारे जानकारी साझा की. सोशल मीडिया पर, सलमान खान के प्रशंसकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए सलमान खान प्रोडक्शंस को चेतावनी दी कि वे उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जिन्होंने फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी है. एक प्रशंसक ने लिखा, “राधे सभी अवैध वेबसाइट और टेलीग्राम में लीक है आप लोग क्या कर रहे हैं @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ इस पर तुरंत कार्रवाई करें. एक और यूजर ने लिखा, “राधे सभी वेबसाइटों में लीक हो गई है. @SKFilmsOfficial कुछ किजिए.”

वहीं सलमान ने फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि वो पाइरेसी से दूर रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था, एक फिल्म बनाने में बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं. हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पाइरेसी करके ये फिल्म देखते हैं. आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही इंजॉय करें, सही प्लेटफॉर्म पर. इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट होगा. नो पाइरेसी इन एंटरटेनमेंट.

Also Read: आदर जैन ने तारा सुतारिया संग सगाई की प्लानिंग को लेकर कही ये बात!

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पायरेसी वेबसाइट ने किसी फिल्म को लीक कर दिया है. इससे पहले, साइना, गॉडज़िला बनाम कोंग, मुंबई सागा, रूही, बॉम्बे बेगम, लाहौर कॉन्फिडेंशियल, एके बनाम एके, लक्ष्मी, आश्रम 2, लूडो, छलांग, जैसी फिल्में पायरेसी वेबसाइट के निशाने पर आ चुकी हैं. साइट के खिलाफ कई सख्त कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन यह देखा गया है कि साइट के पीछे की टीम हर बार एक नए डोमेन के साथ दिखाई देती है, जब मौजूदा तमिलरॉकर्स साइट ब्‍लॉक कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें