17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Roohi Box office collection Day 1: कोरोना संकट के बीच जाह्नवी कपूर की थिएटर में रिलीज मूवी ने बनाया पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड

Roohi Box office collection Day 1: रूही ने पहले दिन उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी है. रूही ने पहले दिन ही कमाई का रिकार्ड बनाया है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ की कमाी की है. इसके साथ ही ये फिल्म ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसमें पोस्ट कोविड इतनी ज्यादा कमाई की है.

आज यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म रूही रिलीज हुई. फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोविड 19 महामारी के कारण करीब साल भर के बाद आज कोई बड़ी फिल्म रिलीज हुई है. आपको बता दें पिछले साल इन्हीं दिनों सिनेमाघरों रिलीज होने वाली फिल्म थी इरफान खान और करीना कपूर स्टारर अंग्रेजी मीडियम. ये फिल्म पिछले साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म वितरकों और आलोचकों को उम्मीद है कि रूही फिर से दर्शकों को सिनेमा हॉल में वापस लाने में कामयाब होगी और अच्छा कलेक्शन करेगी.

रूही ने बनया रिकार्ड

आपको बता दें रूही ने पहले दिन उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी है. रूही ने पहले दिन ही कमाई का रिकार्ड बनाया है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ की कमाी की है. इसके साथ ही ये फिल्म ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसमें पोस्ट कोविड इतनी ज्यादा कमाई की है. ये आने वाले दिनों में रिलीज होने जा रही हिंदी फिल्मों के लिए एक अच्छा संकेत साबित हो रहा है. इससे पहले रिलीज हुई कुछ फिल्में जैसे क्योंकि सूरज पे मंगल भारी, टेनेंट और वंडर वुमन 84 जैसी फिल्मों ने मुश्किल से कमाई की है.

राजकुमार राव ने भी नाम किया ये रिकार्ड

एक्टर राजकुमार राव की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है. रूही की पहले दिन की कमाई उनके लिए भी एक सकारात्मक संकेत है. स्त्री के अलावा उनकी किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई नहीं की है. इसके साथ भी ये नया रिकार्ड भी राजकुमार राव के नाम से जुड़ गया है.

कुछ ऐसी है रूही की कहानी

फिल्म रूही की कहानी दो आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अफ्ज़ा नाम की एक भयावह रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हैं. रूही के अंदर अफज़ा का साया है. जो अपने हनीमून पर नवविवाहित दुल्हनों का अपहरण करती है. बॉलीवुड में इन दिनों बन रही हॉरर कॉमेडी यॉनर में रूही अगली फिल्म है. रुही के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसकी तुलना स्त्री फ़िल्म से होने लगी थी.हॉरर कॉमेडी दोनों हैं. चुड़ैल औऱ उल्टे पांव हैं.दोनों की कहानी में ही लोग चुड़ैल से परेशान हैं.

जाह्नवी कपूर ने जम कर किया है फिल्म का प्रोमोशन

अपनी तीसरी फिल्म रूही के प्रमोशन में जाह्नवी कपूर पूरा दम खम दिखा रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कार में कपड़े चेंज करती दिख रही हैं. जाह्नवी प्रोमोशन में इस कदर बिजी हैं कि उन्हें कपड़े भी गाड़ी में बदलने पड़ रहे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें