14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, ‘क्रीपी फैन’ बताकर डिलीट किया पोस्ट

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' यानी कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपनी लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. इन दिनों तापसी पन्नू रूस में छुट्टियां मना रही हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना साड़ी लुक फैंस के साथ शेयर किया था. तापसी के इस लुक की सभी ने तारीफ की, लेकिन रंगोली ने उनके इस लुक को कंगना की सस्ती कॉपी बताया. हालांकि इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया. जिसके बाद कुछ बदलाव करके रंगोली ने फिर से तापसी पर निशाना साधा.

बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ यानी कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपनी लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. इन दिनों तापसी पन्नू रूस में छुट्टियां मना रही हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना साड़ी लुक फैंस के साथ शेयर किया था. तापसी के इस लुक की सभी ने तारीफ की, लेकिन रंगोली ने उनके इस लुक को कंगना की सस्ती कॉपी बताया. हालांकि इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया. जिसके बाद कुछ बदलाव करके रंगोली ने फिर से तापसी पर निशाना साधा.

दरअसल, रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी बहन कंगना रनौत की कई तसवीरें शेयर की, जिसमें वो साड़ी पहने हुए दिख रही है. पहले पोस्ट में वो लिखती है, कंगना सबके लिए ग्रेट स्टाइल आइकन हैं. दूसरे पोस्ट में लिखा है, उनका उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करना और अपनी हैंडलूम इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करना है.

Undefined
तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, 'क्रीपी फैन' बताकर डिलीट किया पोस्ट 6
Undefined
तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, 'क्रीपी फैन' बताकर डिलीट किया पोस्ट 7

इसके बाद रंगोली ने कंगना की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वो पिंक साड़ी में दिख रही है. इसमें वो लिखती है, ये देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि कैसे यंग महिलाएं उससे प्रेरित होती हैं और उसे फॉलो करती हैं, हम सभी करते हैं. एक अन्य पोस्ट में लिखा है, मेरा मतलब है जरा देखिए उन्हें, कौन इंस्पायर नहीं होगा.

Undefined
तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, 'क्रीपी फैन' बताकर डिलीट किया पोस्ट 8

जिसके बाद रंगोली ने तापसी पन्नू के साड़ी लुक का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘लेकिन, कंगना के हर चीज के बारे में रिसर्च करने के लिए क्योंकि तुम्हारे पास अपना कोई टैलेंट नहीं है, एक ऑबसेस्सड क्रीपी फैन की तरह कोट्स, लुक, स्टाइल की कॉपी करने वाली और साड़ी को कूल बनाने का दावा करना, मतलब कुछ ज्यादा हो गया न…और फिर कहती हो मुझे सस्ती कॉपी बोला@ taapsee.

Undefined
तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, 'क्रीपी फैन' बताकर डिलीट किया पोस्ट 9

रंगोली ने ये पोस्ट डिलीट कर कुछ फेरबदल करके नया पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया. इसमें वो लिखती है, लेकिन ये कूल नहीं लगता कि क्रीपी फैन की तरह न सिर्फ हर इंटरव्यू, लुक और स्टाइल कॉपी करो बल्कि पूरा काम करने का तरीका भी लेकिन छोटे स्तर पर. इसके बाद भी लेजंड के बारे में घटिया बातें बोलो, आज एक बार फिर से जब मैं ये देखती हूं तो हैरानी होती है कि लुक कॉपी किया चलो ठीक है लेकिन ये दावा करना कि साड़ी लुक को कूल बना दिया… ऐसा कहकर बच नहीं सकतीं.

Undefined
तापसी पन्नू के साड़ी लुक को देखकर भड़की कंगना की बहन रंगोली, 'क्रीपी फैन' बताकर डिलीट किया पोस्ट 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें