19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने शेयर की शिव मंदिर की तसवीर, लिखा- आज भारत की याद आ रही थी तो…

preity zinta and her mother visits shiv temple: अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. उनके वीडियो शेयर कर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब प्रीति जिंटा ने कुछ तसवीरें शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में अभिनेत्री भगवान शिव के मंदिर में नजर आ रही हैं. वह मास्‍क पहने दिख रही हैं.

Preity Zinta photo: अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. उनके वीडियो शेयर कर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब प्रीति जिंटा ने कुछ तसवीरें शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में अभिनेत्री भगवान शिव के मंदिर में नजर आ रही हैं. वह मास्‍क पहने दिख रही हैं. उनकी मां भी कुछ तसवीरों में उनके साथ दिख रही हैं. प्रीति जिंटा ने यह भी कहा है कि वह अपने देश को बेहद मिस रही हैं.

उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ श्रावण के पाक महीने के आखिरी सोमवार को मंदिर और शिवलिंग के दर्शन कर के दिल और मन शान्त हो गया. आज इंडिया की याद आ रही थी तो सलवार कमीज़ पहन ली और बिंदी लगा ली. जीवन अच्‍छा लगता है और अब सोमवार उदास नहीं है.’

इस तसवीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ भगवान महादेव की कृपा आप पर और आपकी किंग्स इलेवन पंजाब पर बनी रहे. आपकी टीम इस बार आईपीएल फाइनल मैच जीते यही भगवान महादेव से हमारी विनती है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मंदिर बहुत प्यारा है… सब सुव्यवस्थित बना है… दूधाभिषेख का सिस्टम. हर हर महादेव.’

बता दें कि इससे पहले प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने अपने घर की खेती दिखाती नजर आई थीं. उन्‍होंने एक बड़े से गमले में उन्होंने शिमला मिर्च उगा रखे हैं. वह शिमला मिर्च तोड़कर उसे एक बाउल में रखती नजर आई थीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

प्रीति जिंटा वीडियो में कहती दिखी थीं कि कि ये देखों दोस्तों हमारा अफना किचन गार्डन. घर की खेती. मम्मी को धन्यवाद. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- घर की खेती. घर पर सब्जियां उगाना कितना अच्‍छा लगता है. मुझे सिखाने के लिए और बगीचे में समय बिताने और अपनी सब्जियां उगाने के लिए मुझे प्रेरित करने के लिए मां का शुक्रिया. मैं अभी दुनिया के शीर्ष पर हूं, फिर भी मैंने कभी भी धरती के इतने करीब महसूस नहीं किया.’

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें PHOTOS

बता दें कि प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिलिस में अपने अमेरिकी प्रेमी जीन गुडएनफ के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली थी. गुडएनफ अमेरिका की एक पनबिजली कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं. प्रीति ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने जीवन की नयी पारी की शुरुआत की.

प्रीति जिंटा मौजूदा समय में फिल्‍मों से दूर हैं. उन्‍होंने ‘वीर-जारा’, ‘कल हो न हो’, ‘कोई मिल गया’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ में अपनी अदाओं से उन्‍होंने लोगों का खूब दिल जीता. प्रीति ने बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्म-उद्योग का भी जाना-माना नाम है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें