7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में ‘पैर’ पर पॉलिटिक्स : कुछ दिन इंतजार करें, मेरे पांव सही हो जायेंगे फिर मैं देखूंगी…

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया. व्हीलचेयर पर बैठीं ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक ‘उनके हृदय में धड़कन है और कंठ में आवाज है’, वह लड़ेंगी. वहीं अमित शाह ने उन्हें (ममता को) उनके गुंडों के हाथों मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं की मांओं के दर्द को याद करने के लिए कहा.

कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 से पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल पांव पर राजनीति शुरू हो गयी है. ममता ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ दिन इंतजार करें. मेरे पांव सही हो जायेंगे. फिर मैं देखूंगी कि आपके पांव बंगाल की धरती पर ठीक से पड़ते हैं या नहीं.

दरअसल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच सोमवार को वाकयुद्ध छिड़ गया था. व्हीलचेयर पर बैठीं ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक ‘उनके हृदय में धड़कन है और कंठ में आवाज है’, वह लड़ेंगी. वहीं अमित शाह ने उन्हें (ममता को) उनके गुंडों के हाथों मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं की मांओं के दर्द को याद करने के लिए कहा.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दोनों नेताओं के बीच तलवारें खिंच गयीं हैं. अमित शाह ने एक चुनावी रैली में कहा कि नंदीग्राम वाले मामले में तृणमूल कांग्रेस ने षड्यंत्र का आरोप लगाया, लेकिन निर्वाचन आयोग की जांच में स्पष्ट हो गया कि वह ‘हमला’ नहीं ‘हादसा’ था.

Also Read: Bengal Chunav 2021: तारकेश्वर के भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
ममता का जख्म और षड्यंंत्र

भाजपा पर बढ़त लेने की कोशिश में ममता बनर्जी ने झारखंड से सटे झालदा में कहा, ‘कुछ दिन इंतजार करें, मेरे पांव सही हो जायेंगे. फिर मैं देखूंगी कि आपके पांव बंगाल की धरती पर ठीक से पड़ते हैं या नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘जब तक मेरे हृदय में धड़कन है और मेरे कंठ में आवाज है मैं भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगी.’

Also Read: अनुरोध करते तो हम कुछ लोग भेज देते…, अमित शाह की झारग्राम रैली रद्द होने पर TMC चीफ ममता बनर्जी का कटाक्ष

उन्होंने कहा कि ‘कोई षड्यंत्र और जख्म’ उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ने से रोक नहीं सकते. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट का माखौल उड़ाया. बनर्जी को यह चोट कथित रूप से भाजपा के हमले में लगी है.

ममता को चोट पर अमित शाह बोले

श्री शाह ने कहा, ‘ममता जी के पांव में चोट लगी है. लेकिन निष्कर्ष पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है कि कैसे लगी. जांच जारी है. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि यह षड्यंत्र है, लेकिल चुनाव आयोग का कहना है कि यह ‘हमला’ नहीं ‘हादसा’ है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दीदी आपको चोट लगी है, आपको दर्द हो रहा है. बेहतर होता, अगर आप भाजपा के उन 130 कार्यकर्ताओं की मांओं का दर्द भी महसूस करतीं, जिनकी हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है.’

Also Read: ममता की चोट की वजह सुरक्षा में चूक, बंगाल में राजनाथ सिंह बोले- CM पर फैसला 2 मई के बाद

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें