11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी पर जॉन अब्राहम की स्ट्राइक, फिल्‍म अटैक देखकर दर्शक भी हुए रोमांचित

लंबे इंतजार के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 1 अप्रैल को रिलीज हो गई. अटैक फिल्म के अंत में क्लाइमैक्स सीन दिखाए गए, जो अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर फिल्माए गए थे.

Aligarh News: जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में क्लाइमैक्स के सीन अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर फिल्माए गए थे. फिल्म में अलीगढ़ के सीन देखकर दर्शक रोमांच से भर गए.

अटैक फिल्म मूवी रिलीज क्लाइमेक्स में लिखे अलीगढ़ की सीन… लंबे इंतजार के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 1 अप्रैल को रिलीज हो गई. अटैक फिल्म के अंत में क्लाइमैक्स सीन दिखाए गए, जो अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर फिल्माए गए थे. धनीपुर एयरपोर्ट के रनवे पर प्लेन दौड़ता हुआ दिखाई दिया, बाइक पर रेस करते हुए जान अब्राहम नजर आए. प्लेन क्रैश का सीन भी यहीं का दिखाया गया है. इसमें प्लेन धूं-धूंकर जलता है. आग के गोले और गुबार के बीच जॉन अब्राहम के निकल कर चलते हुए दिखाया गया.

अलीगढ़ के सीन देख रोमांचित हुए दर्शक… जॉन इब्राहिम की फिल्म अटैक में अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर फिल्माए गए सीन देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. फिल्म में अपने अलीगढ़ के जगहों को देखकर ऐसा महसूस करने लगे कि अभी भी शूटिंग चल रही हो. दर्शक अमित दयाल ने बताया कि अटैक फिल्म के अंत में अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर सूट किए हुए सीन दिखाए गए, जिनको देखकर ऐसा लग रहा था कि वह सब कुछ अलीगढ़ में सामने चल रहा हो. दर्शक सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि फिल्म के क्लाइमेक्स में जॉन अब्राहम धनीपुर हवाई पट्टी पर बाइक को दौड़ आते हुए, प्लेन क्रैश, आग के गोलों के बीच से निकलते हुए जॉन अब्राहम को दिखाया गया है. यह सब सीन देखकर फिल्म का पैसा वसूल हो गया.

2 दिन अलीगढ़ में हुई थी अटैक की शूटिंग… 29 जनवरी 2021 को फिल्म अटैक की 18 सदस्यीय टीम ने अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट का दौरा किया था. शूटिग की लोकेशन देखी थी. दो दिन 21 व 22 फरवरी को करीब 150 सदस्यों की टीम ने अलीगढ़ आकर फिल्म अटैक की शूटिंग की थी. जॉन अब्राहम ने 500 से अधिक एक्शन शूट फिल्माए थे. शूटिंग में धनीपुर एयरपोर्ट के रनवे पर प्लेन दौड़ता हुआ दिखाई दिया. बाइक पर रेस करते हुए जान अब्राहम भी नजर आए. प्लेन क्रैश का सीन भी यहीं का है. इसमें प्लेन धूं-धूं कर जलता है. आग के गोले और गुबार के बीच जॉन अब्राहम के निकलने का सीन भी यहीं का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें