14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Ramayana Yatra: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, शुरू हो रही रामायण सर्किट ट्रेन, मिलेंगी ये खास सुविधा

IRCTC Ramayana Yatra: आपको बता दें आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन पर आधारित रामायण सर्किल रेल यात्रा की शुरुआत की थी. जिसे 7 नवंबर 2021 को शुरू किया गया था और उस यात्रा की समय अवधि 17 दिनों की थी.

IRCTC Ramayana Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से भारत गौरव ट्रेन पर आधारित दूसरी रामायण सर्किल रेल यात्रा 24 अगस्त 2022 से फिर शुरू हो रही है. खास बात यह है कि इस बार की रेल यात्रा का जो खर्च है उसे यात्री किस्तों में भी दे सकते हैं. यह यात्रा दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी जोकि श्रीराम से जुड़े तमाम धर्मस्थलों के यात्रियों को दर्शन कराएगी. यह यात्रा 20 दिन और 19 रात में पूरी होगी. जिसमें करीब 600 यात्रियों के जाने का इंतजाम किया गया है. इस यात्रा के पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने ताजनगरी के होटल द ग्रांड में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

आपको बता दें आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन पर आधारित रामायण सर्किल रेल यात्रा की शुरुआत की थी. जिसे 7 नवंबर 2021 को शुरू किया गया था और उस यात्रा की समय अवधि 17 दिनों की थी. प्रथम रामायण सर्किल रेल यात्रा के सफल संचालन के बाद आईआरसीटीसी 24 अगस्त 2022 से दूसरी रामायण सर्किट यात्रा की शुरुआत कर रहा है. आपको बता दें यह रेल यात्रा दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. जिसमें यात्रियों को भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम एवं भद्रचलम धर्म स्थलों का दर्शन कराया जाएगा और इस यात्रा की अवधि 19 रात्रि व 20 दिनों की होगी.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: अलीगढ़ में हर घर तिरंगा को लेकर नगर निगम ने विशेष अभियान, फहरेगा 8 लाख तिरंगा

आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की जा रही रामायण सर्किल रेल यात्रा में यात्रियों को ट्रेन के थर्ड वातानुकूलित कोच में सफर कराया जाएगा. वहीं करीब 600 यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी ने इस यात्रा का व्यय इस प्रकार रखा है- एक यात्री ₹84000, दो तीन व्यक्ति ₹73500, एक बच्चा ₹67200. वहीं जो 100 व्यक्ति पहले बुकिंग कराएंगे उनको 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा.

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की गई प्रथम रामायण सर्किल रेल यात्रा से अलग इस बार दूसरी रामायण सर्किल यात्रा में आईआरसीटीसी ने यात्रियों को इस यात्रा का लाभ देने के लिए मासिक किस्तों में यात्रा करने का प्रावधान भी शुरू किया है. जिसके अनुसार जो व्यक्ति किस्तों में यात्रा का मूल्य देना चाहे वह 3, 6, 9, 12, 18, 24 और 36 महीने में किस्त द्वारा अदा कर सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि 36 महीने मैं भुगतान करने के लिए प्रति व्यक्ति को ₹2690 महीने की किस्त देनी होगी.

रामायण सर्किल रेल में बैठने के लिए यात्रियों को बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली, सफदरगंज, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी. जो व्यक्ति यात्रा के लिए बुकिंग कराना चाहे वह पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं अन्य किसी भी समस्या के लिए आगरा में 8595924302, 8595924271, 8287931792 और लखनऊ में 8287930902, 8287930908, 8287930909 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें