22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणाः ससुर करता था छेड़छाड़, विरोध करने पर नवविवाहिता की हत्या, पति ने घटना छिपाने के लिए किया ये

शादी के बाद से ही रजनी का ससुर मोहन सिंह उस पर गंदी नजर रखने लगा. बार-बार पैर दबवाने के बहाने रजनी से अश्लील हरकत करता था. रजनी ने इसकी शिकायत अपने पति व सास से की, परंतु उन्होंने उल्टा उसे ही चुप रहने के लिए कहा.

पलवल (हरियाणा) : छेड़छाड़ का विरोध करने पर नवविवाहिता की ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप उसके पति, ससुर व सास पर लगा है. विवाहिता की शादी को अभी एक माह भी नहीं हुआ था. मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता का ससुर उस पर गंदी नजर रखता था तथा अश्लील हरकत करता था. विवाहिता के विरोध करने पर ससुरालवालों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, महिला के पति ने घटना को बदमाशों की कारस्तानी दिखाने को खुद भी हाथ में गोली मार ली. चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्‍या कहा पुलिस ने

चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र जाखड़ के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के गांव चौकडा निवासी डूंगर सिंह ने पुलिस में तहरीर दी थी. इसमें कहा गया था कि सात फरवरी को उन्होंने 19 वर्षीय बेटी रजनी की शादी मथुरा जिला के नौहझील थाना अंतर्गत गांव सीगोनी निवासी ग्रीटिंग नौहवार के साथ की थी. ग्रीटिंग फिलहाल अपने परिवार के साथ अलीगढ़ रोड़ स्थित किठवाडी कॉलोनी में रहता है. ग्रीटिंग का पिता सेना से सेवानिवृत है और फिलहाल एसपीओ है. उसकी ड्यूटी फरीदाबाद पुलिस में है.

ससुर की गंदी नजर

शादी के बाद से ही रजनी का ससुर मोहन सिंह उस पर गंदी नजर रखने लगा. बार-बार पैर दबवाने के बहाने रजनी से अश्लील हरकत करता था. रजनी ने इसकी शिकायत अपने पति व सास से की, परंतु उन्होंने उल्टा उसे ही चुप रहने के लिए कहा. रजनी बार-बार मायके जाने के लिए कहती, परंतु उसे मायके नहीं जाने दिया गया. शुक्रवार चार मार्च को रजनी के पति, सास व ससुर ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. जब वे पलवल पहुंचे तो उन्हें रजनी का शव जिला नागरिक अस्पताल में मिला.

पति, सास व ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि रजनी के मायके वालों की शिकायत पर विवाहिता के पति, सास व ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के पति का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों कौ सौंप दिया है.

समझाने पर भी बाज न आया ससुर

मृतका रजनी के पिता डूंगर सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी के साथ छेड़छाड़ की जाने लगी. रजनी उन्हें फोन करके बताया तो उन्होंने उसके ससुर से बात की और रजनी को मायके भेजने के लिए कहा. काफी मिन्नत करने पर केवल एक घंटे के लिए मिलाने के लिए लाया गया. उसके बाद फिर से उसे तंग किए जाने लगा. करीब 15 दिन पहले वह अपने बेटे के साथ आए और रजनी के ससुर को समझाने का प्रयास किया. कुछ दिन के लिए रजनी को भेजने के लिए कहा, परंतु उन्होंने रजनी को नहीं भेजा. सुधार करने की बात कही. बेटी का घर बसाने के चक्कर में वे खामोश रहे और लौट आए. पिता का आरोप है कि उसके बाद भी रजनी का ससुर हरकतों से बाज नहीं आया और छेड़छाड़ करता रहा. विरोध करने पर उसकी बेटी की हत्या कर दी गई.

घटना को लूट दिखाने के लिए हाथ में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, रजनी के ससुराल वाले उसकी हत्या के बाद घटना को लूटपाट दर्शाना चाहते थे. आरोप है कि रजनी के पति ने पहले सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की. इसके बाद उसने अपने हाथ में गोली मार ली. मायकेवालों की सूचना दी कि दो बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से घर में घुसे. उन्होंने रजनी व ग्रीटिंग को गोली मार दी, जिसमें रजनी को मौत हो गई. रजनी के पति का इलाज पलवल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें