23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hartalika Teej 2024 Wishes: खनकती चूड़ियां, मेहंदी से सजे… यहां से भेजें तीज की शुभकामनाएं

Happy Hartalika Teej 2024 Wishes: देशभर में सुहागिनें हरतालिका तीज (Hariyali Teej 2024) सेलिब्ररेट कर रही हैं. इस दिन वे अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सुहागिनें न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि 16 शृंगार भी करती हैं.

Happy hartalika Teej 2024 Wishes: 6 सितंबर, शुक्रवार को देशभर में सुहागिनें हरतालिका तीज (Hariyali Teej 2024) सेलिब्ररेट कर रही हैं. इस दिन वे अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सुहागिनें न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि 16 शृंगार भी करती हैं. सुहागिन महिलाओं के इस विशेष पर्व पर शुभकामना भरे संदेश यहां से शेयर करें.

Happy hartalika Teej 2024 Wishes
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी

also read: Names for Baby Boy: शिव, शंकर और गणेश नाम हुए पुरानें, भगवान के…

Happy hartalika Teej 2024 Wishes

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार

Happy hartalika Teej 2024 Wishes
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
माँ पृथ्वी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनायें रखे ,
आपको तीज की शुभकामनाएँ

also read: Hartalika Teej 2024: तीज पर गौरी शंकर की पूजा के लिए मिट्टी से ऐसे…

Happy hartalika Teej 2024 Wishes
तू जहां भी रहे,
सलामत रहे यही तमन्ना हमारी है,
तेरे ही नाम से गुज़ार लूँगी ज़िन्दगी,
तूने मेरी दुनिया संवारी है
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Happy hartalika Teej 2024 Wishes

मेहंदी से सजे इन हाथों में
हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर
सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
आपको हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें