7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid al-Adha 2021: ‘मरम्मत मुकद्दर की कर दो मौला…’, ईद के जश्न को दोगुना कर देंगे बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने

Eid al-Adha 2021: आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे बकरीद (Bakrid) के नाम से भी जाना जाता है. आम से लेकर खास हर कोई आज इस खास मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दे रहा है. चलिए ईद पर आपको बताते है बॉलीवुड के वो गाने, जो आपके ईद के जश्न को दोगुना कर देंगे.

Eid al-Adha 2021: आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे बकरीद (Bakrid) के नाम से भी जाना जाता है. आम से लेकर खास हर कोई आज इस खास मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दे रहा है. चलिए ईद पर आपको बताते है बॉलीवुड के वो गाने, जो आपके ईद के जश्न को दोगुना कर देंगे.

1. Bhar Do Jholi Meri (Bajrangi Bhaijaan)

ईद का जश्न सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का गाना ‘भर दो झोली…’ सुने बिना पूरा नहीं हो सकता. ये सॉन्ग अदनाम सामी की आवाज में बेहतरीन लगता है.

2. Dekho Chand Aaya (Saawariya)

फिल्म ‘सांवरिया’ का गाना ‘देखो चांद आया.. चांद नजर आया’ आपकी ईद की खुशियां दोगुनी कर देगा. रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म का ये सॉन्ग बेहद खूबसूरत है.

3. Khwaja Mere Khwaja (Jodhaa Akbar)

फिल्म जोधा अकबर का ख्वाजा मेरे ख्वाजा गाना बकरीद में चार चांद लगा देगा. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.

4. Arziyan (Delhi-6)

एक और ए आर रहमान का खूबसूरत गाना. दिल्ली 6 का गाना Arziyan कमाल का है. इसके बोल से लेकर म्यूजिक हर कुछ बेहतरीन है.

5. Kun Faya Kun (Rockstar)

ए आर रहमान का गाना Kun Faya Kun आज भी लोगों के फेवरेट गानों में से एक है. रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का ये सॉन्ग ईद पर बिना सुने आप रह नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें