11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main Result 2023 Live: जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट, आंसर की जारी, श्रीकांत वैरागड़े को ऑल इंडिया रैंक 3

JEE Main Result 2023 Session 2 Live: Updates in Hindi: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 सत्र 2 परिणाम की घोषणा कर दी गई है. जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. सत्र 2 परीक्षाओं के लिए जेईई मेन 2023 के परिणाम के साथ, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2023 कट-ऑफ और टॉपर्स लिस्ट भी जारी किया है. ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स लिस्ट, कटऑफ समेत पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

लाइव अपडेट

परीक्षा 13 भाषाओं में की गई थी आयोजित

JEE Main 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की गई थी.

मार्क्स Vs पर्सेंटाइल

NTA JEE Main (रॉ स्कोर) में एक उम्मीदवार के अंकों को सामान्य करता है और इसे NTA स्कोर या पर्सेंटाइल स्कोर के रूप में जारी किया जाता है. चूंकि परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाती है, अंकों के सामान्यीकरण का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि प्रश्नपत्रों की कठिनाई के निम्न या उच्च स्तर के कारण किसी भी उम्मीदवार को लाभ या हानि न हो.

JEE Result 2023: एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से

जेईई मेन में कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो रही है.

JEE Result 2023: मलय केडिया को रैंक 4 व कौशल विजयवर्गीय को रैंक 5

मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है.

JEE Result 2023: श्रीकांत वैरागड़े को ऑल इंडिया रैंक 3

श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है।.

JEE Result 2023: ऑल इंडिया रैंक की घोषणा जल्द

एनटीए जल्द ही जेईई मेन के अखिल भारतीय रैंक के उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। सत्र 1 में इसकी घोषणा नहीं की गई थी।

JEE Result 2023: रिजर्वेशन क्राइटेरिया

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN- EWS) - हर कोर्स में 10% सीटें.

नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) - हर कोर्स में 27% सीटें.

अनुसूचित जाति (एससी) - हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें.

अनुसूचित जनजाति (एसटी) - हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें.

JEE Result 2023: फाइनल आंसर की डाउनलोड डायरेक्ट लिंक 

फाइनल आंसर की यहां से डानलोड करें.

JEE Result: सत्र 2 के लिए जेईई फाइनल आंसर की जारी

सत्र 2 के लिए जेईई फाइनल आंसर की 2023 जारी कर दी गई है.

JEE Result: फाइनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, “JEE – 2023 सत्र 2 अंतिम उत्तर कुंजी” पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा.

आंसर की चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

JEE Result: 2022 कटऑफ

JEE Result: 2022 cut offs 

जेनरल (General): 88.4121383

ओबीसी (OBC-NCL): 67.0090297

एससी SC: 43.0820954

एसटी (ST): 26.7771328

ईडब्ल्यूएस (GEN-EWS): 63.1114141

पीडब्ल्यूडी (Gen-PwD): 0.0031029

JEE Main Result Session 2: रिजल्ट चेक करने के लिए तीन लिंक एक्टिव

Direct link 1 

Direct link 2 

Direct link 3

JEE Main Result Session 2: पिछले साल का कटऑफ

2022 में, सामान्य रैंक सूची या सामान्य श्रेणी के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2022 में 87.8992241 से बढ़कर 88.4121383 हो गया. हालांकि, अन्य सभी श्रेणियों के लिए, कट-ऑफ में गिरावट देखी गई.

JEE Main Result Session 2: जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

जेईई मेन में कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो रही है.

JEE Main Result Session 2: टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला

1 मैथ्स में एनटीए स्कोर, उसके बाद

2 फिजिक्स में एनटीए स्कोर, उसके बाद

3 केमेस्ट्री में एनटीए स्कोर, इसके बाद

4 परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

5 परीक्षा में मैथ्स में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

6 परीक्षा में फिजिक्स में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

7 परीक्षा में केमेस्ट्री में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, इसके बाद

8 उम्र में बड़ा, उसके बाद

9 आरोही क्रम (ascending order) में आवेदन संख्या

JEE Result: रिजर्वेशन क्राइटेरिया

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN- EWS) - हर कोर्स में 10% सीटें.

नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) - हर कोर्स में 27% सीटें.

अनुसूचित जाति (एससी) - हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें.

अनुसूचित जनजाति (एसटी) - हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें.

JEE Main Result Session 2023:ऑल इंडिया रैंक की घोषणा जल्द

जेईई मेन फाइनल रिजल्ट में जेईई मेन 2023 की अखिल भारतीय रैंक का उल्लेख किया जाएगा. उम्मीदवार इसे jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

JEE Main Result Session 2023: फाइनल आंसर की जल्द

जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया है. फाइनल आंसर की एजेंसी द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की, टॉपर्स, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और समेत अन्य डिटेल्स यहां उपलब्ध कराया जायेगा.

JEE Main Result Session 2023:  रिजल्ट चेक करने का तरीका

चरण 1: जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज जारी जारी होगा.

चरण 4: इसे चेक करें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट अपने पास रख लें.

JEE Mains Result 2023 Session 2 out: जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 jeemain.nta.nic.in पर जारी, टॉपर्स, डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Direct link 1 

Direct link 2 

Direct link 3

जेईई मेन्स 2023 का रिजल्ट देखने का विकल्प

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो JEE Mains 2023 Result जारी करने की तैयारी लगभग हो चुकी है. इन रिजल्ट को जेईई की साइट के अलावा एनटीए की साइट nta.ac.in से भी देखा सकेगा. जेईई मेंस 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए द्वारा की जाएगी.

jeemain.nta.nic.in से देखें रिजल्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन्स का रिजल्ट आज, 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा. एक बार रिजल्ट लिंक या रिजल्ट की आधिकारिक जानकारी आने के बाद आप jeemain.nta.nic.in से परिणाम देख सकेंगे.

नहीं कोई नोटिफिकेशन

हालांकि अभी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन सीजन 2 के रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा.

JEE Main Result Session 2023: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे नतीजे

jeemain.nta.nic.in

ntaresults.nic.in

JEE Main Result Session 2023:  यहां देखें कटऑफ मार्क्स

जेईई मेन एक्सपर्ट्स का कहना है कि, सीजन 1 में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनके 300 में से 300 अंक आए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि, अप्रैल सत्र में भी विद्यार्थियों के 300 में से 300 अंक देखने को मिल सकते हैं.

JEE Main Result Session 2023: कितना जाएगा कटऑफ

जेईई मेन सीजन 2 के संभावित कटऑफ की बात करें, तो साल 2022 में कटऑफ 87.89 प्रतिशत से बढ़कर 88.4 प्रतिशत हो गया था. ऐसे में उम्मीद है कि, इस बार भी कटऑफ में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

JEE Main Result Session 2023: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

jeemain.nta.nic.in- nta.nic.in

JEE Main Result Session 2023:  साइट पर उपलब्ध होगी लिस्ट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2 (JEE Main Season 2 Exam) का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

JEE Main Result Session 2023:  इस दिन जारी हुई थी फाइनल आंसर की

जेईई मेंस सत्र 2 परीक्षा 2023 NTA द्वारा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। जेईई आंसर की 19 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक थी. इसके बाद 24 अप्रैल, 2023 को जेईई मेंस फाइनल आंसर की जारी की गई थी.

JEE Main Result Session 2023: छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म

जेईई मेन सीजन 2 के 9 लाख अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी वक्त परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

JEE Main Result 2023: रिजल्ट के साथ होगी टॉपर्स की घोषणा

एनटीए सत्र 2 के परिणामों के साथ जेईई मेन 2023 के स्टेट वाइज , जेंडर वाइज, कैटेगरी वाइज और ओवरऑल टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा.

JEE Main Result 2023: 220 से 240 स्कोर पर मिल सकते हैं ये NIT

इसी प्रकार, जेईई मेन रिजल्ट 2023 में 220 से 240 स्कोर आने पर कैंडीडेट्स को एनआइटी इलाहाबाद, एनआइटी जयपुर, एनआइटी राउरकेला, एनआइटी कालीकट, आदि मिल सकते हैं.

JEE Main Result 2023: रिजल्ट के साथ जारी होगा फाइनल आंसर की

एनटीए परिणाम के साथ जेईई एडवांस में उपस्थित होने के लिए कट-ऑफ अंक की घोषणा करेगा। जो लोग अपनी श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main Result 2023: कैसे चेक करें रिजल्ट

चरण 1: जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज जारी जारी होगा.

चरण 4: इसे चेक करें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट अपने पास रख लें.

JEE Main Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन

ऐसे उम्मीदवार जो जेईई एडवांस के कट-ऑफ अंक को पूरा करते हैं, वे आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए इन कट-ऑफ को रिजल्ट के साथ पब्लिश करेगा.

JEE Main Result 2023: कब आयेगा जेईई मेन 2023 सत्र 2 का परिणाम

जेईई मेन 2023 सत्र 2 का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर आने की उम्मीद है.

JEE Main Result 2023: फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे रिजल्ट

इस वर्ष, लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों ने सत्र 2 में भाग लिया. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परिणाम फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ कैटेगरी भी जारी की जाएगी.

JEE Main Result 2023: कट-ऑफ और टॉपर्स लिस्ट जारी होंगे

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2023 सत्र 2 का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए जेईई मेन्स का रिजल्ट आज, 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा. जेईई मेन्स सेशन 2 के नतीजे एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं. सत्र 2 परीक्षाओं के लिए जेईई मेन 2023 के परिणाम के साथ, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2023 कट-ऑफ और टॉपर्स जारी करेगी.

JEE Main 2023 Result: जेईई मेन के नतीजे आज

एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 रिजल्ट की घोषणा आज, 28 अप्रैल को शाम तक की जा सकती है, ये जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है. हालांकि, एनटीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर तारीख व समय की जानकारी नहीं दी गई है.

कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन आंसर की

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर, 'JEE – 2023 सेशन 2 फाइनल प्रोविजनल आंसर की' के लिंक को क्लिक करें. इसके बाद जेईई मेन का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में नजर आएगा. जेईई मेन आंसर की को चेक करें और भविष्य के लिए इसको अपने पास डाउनलोड करें.

जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in nta.ac.in पर जाएं और परिणाम लिंक खोलें. आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें. अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में अपडेट आ सकता है.

आज ही हो सकते हैं जेईई मेन के नतीजे घोषित

एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 रिजल्ट की घोषणा आज, 27 अप्रैल को शाम तक की जा सकती है, ये जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है. हालांकि, एनटीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर तारीख व समय की जानकारी नहीं दी गई है.

220 से 240 स्कोर पर मिल सकते हैं ये NIT

इसी प्रकार, जेईई मेन रिजल्ट 2023 में 220 से 240 स्कोर आने पर कैंडीडेट्स को एनआइटी इलाहाबाद, एनआइटी जयपुर, एनआइटी राउरकेला, एनआइटी कालीकट, आदि मिल सकते हैं.

जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

ऐसे उम्मीदवार जो जेईई एडवांस के कट-ऑफ अंक को पूरा करते हैं, वे आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए इन कट-ऑफ को रिजल्ट के साथ पब्लिश करेगा.

पेपर 1 के नतीजे पहले

एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिए पहले पेपर 1 (बीई/बीटेक) के नतीजों की घोषणा की जाएगी. इसके बाद एजेंसी द्वारा पेपर 1 (बीआर्क/बीप्लान) के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

रिजल्ट की रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन नहीं

जेईई मेन्स रिजल्ट का कोई पुनर्मूल्यांकन / दोबारा जांच नहीं की जाएगी. इस बारे में कोई भी पत्राचार भी छात्रों के साथ नहीं किया जाएगा.

आज ही हो सकते हैं जेईई मेन के नतीजे घोषित

एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 रिजल्ट की घोषणा आज, 27 अप्रैल को शाम तक की जा सकती है, ये जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है. हालांकि, एनटीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर तारीख व समय की जानकारी नहीं दी गई है.

जेईई परिणाम 2023 यह जानकारी तैयार रखें

अपना एप्लिकेशन नंबर संभाल कर रखें. जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम देखने के लिए यह और आपकी जन्मतिथि की आवश्यकता होगी. जेईई मेन सत्र 2 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इन रिजल्ट को jeemain.nta.nic.in nta.ac.in से देखा जा सकेगा.

jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर लिंक जल्द

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा.

शाम तक परिणाम आने की संभावना

जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 आज जारी किए जाने की संभावना है. एनटीए आज शाम को नतीजे जारी कर सकता है.

JEE Main 2023 Result: रिजल्ट का इंतजार जारी

जेईई मेंस रिजल्ट सत्र 2 के लिए कभी भी जारी किया जा सकता है. जेईई मेन का परिणाम और रैंक कार्ड केवल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. फिलहाल कैंडिडेट्स का इंतजार जारी है.

JEE Main 2023 Result: पेपर 1 के लिए जेईई मेन टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया

1 मैथ्स में एनटीए स्कोर, उसके बाद

2 फिजिक्स में एनटीए स्कोर, उसके बाद

3 केमेस्ट्री में एनटीए स्कोर, इसके बाद

4 परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

5 परीक्षा में मैथ्स में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

6 परीक्षा में फिजिक्स में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद

7 परीक्षा में केमेस्ट्री में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, इसके बाद

8 उम्र में बड़ा, उसके बाद

9 आरोही क्रम (ascending order) में आवेदन संख्या

JEE Main 2023 Result: मार्किंग स्कीम

सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

गलत उत्तर / एकाधिक उत्तर: माइनस एक अंक (-1)

अनुत्तरित / समीक्षा के लिए चिह्नित: कोई निशान नहीं (0)

JEE Main 2023 Result: ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी

एप्लीकेशन नंबर (Application number).

जन्म तिथि (Date of birth). 

JEE Main 2023 Result: कब हुई थी सेशन 2 की परीक्षा

JEE Mains सत्र 2 परीक्षा 2023 का आयोजन NTA द्वारा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

JEE Main 2023 Result: 30 अप्रैल से पहले होगी जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा

एनटीए 30 अप्रैल से पहले जेईई मेन के नतीजे घोषित करेगा. क्योंकि आईआईटी गुवाहाटी 30 अप्रैल को जेईई एडवांस्ड 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है और एनटीए को उससे पहले जेईई मेन के नतीजे और कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा करनी है.

JEE Main 2023 Result: आज आयेगा जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट?

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, एनटीए द्वारा आज, 27 अप्रैल को जेईई मेन के परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिजल्ट घोषित होने पर, छात्र यहां स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक पा सकते हैं.

JEE Main 2023 Result: पेपर 1 का रिजल्ट पहले होगा जारी

पिछले वर्षों की तरह, NTA द्वारा पहले JEE मेन इंजीनियरिंग पेपर के परिणाम घोषित करने की संभावना है. पेपर 2 (बीएर्क/बीप्लानिंग) के परिणाम आमतौर पर बाद में घोषित किए जाते हैं.

JEE Main 2023 Result: जेईई एडवांस्ड 2023 का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से

जेईई एडवांस्ड 2023 का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से jeeadv.ac.in पर शुरू होगा. इस साल, IIT गुवाहाटी प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगा.

JEE Main 2023 Result: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

JEE Main 2023 Result: जेई मेन रिजल्ट का इंतजार जारी

जेईई मेंस रिजल्ट सत्र 2 के लिए कभी भी जारी किया जा सकता है. जेईई मेन का परिणाम और रैंक कार्ड केवल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. फिलहाल कैंडिडेट्स का इंतजार जारी है.

JEE Main 2023 Result: जल्द ही आ जाएगा रिजल्ट, करते रहें चेक

JEE Main 2023 Result: जेईई मेन 2023 का रिजल्ट बस आने ही वाला है. आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते हैं.

JEE Main 2023 Result: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

चरण 1: जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज जारी जारी होगा.

चरण 4: इसे चेक करें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट अपने पास रख लें.

किसी भी वक्त आ सकता है जेईई रिजल्ट

जेईई मेंस रिजल्ट सत्र 2 के लिए कभी भी जारी किया जा सकता है. जेईई मेन का परिणाम और रैंक कार्ड केवल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

जेईई एडवांस 2023 इस दिन से होंगे शुरू

इस बीच, ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जेईई मेन क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रेगिस्ट्रशन 30 अप्रैल से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन सभी उम्मीदवारों के लिए 7 मई को शाम 5 बजे समाप्त होगा.

डायरेक्ट लिंक से देखें जेईई मेंस रिजल्ट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम 2023 जारी होते ही डायरेक्ट लिंक यहां शेयर किया जाएगा. jeemain.nta.nic.in पर ही जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम 2023 जारी किया जाएगा.

किसी भी वक्त आ सकता है जेईई रिजल्ट

जेईई मेंस रिजल्ट सत्र 2 के लिए कभी भी जारी किया जा सकता है. जेईई मेन का परिणाम और रैंक कार्ड केवल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

JEE Main result 2023 session 2: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2023 सेशन 2 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा.

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

जारी हो चुकी है आंसर की

जेईई मेन सत्र 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की 19 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी. जेईई मेन सत्र 2 के लिए फाइनल आंसर की 24 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी. जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट के लिए इस पेज पर बने रहें.

जेईई मेन के बाद क्या

जेईई मेन में टॉप 2,50,000 जेईई मेन उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एलिजिबल होते हैं. दोनों एग्जाम में पा होकर, अच्छी रैंक पाने वाले, तय क्राइटेरिया और कट ऑफ के मुताबिक, iit कॉलेजों में इंजानियरिंग कोर्सेज में दाखिला पाते हैं. सिर्फ जेईई मेन पास करने कैंडिडेट्स भी IIT के अलाना NIT व अन्य संस्थानों में तय क्राइटेरिया के मुताबिक दाखिला पाते हैं.

एनटीए जारी करेगा रिजल्ट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस परीक्षा 2023 का परिणाम जल्द जारी करने वाला है. जेईई मेन सत्र 2 के परिणाम लाइव अपडेट यहां बने रहें. jeemain.nta.nic.in पर आने वाली हर जानकारी यहां भी दी जाएगी.

JEE Mains 2023 Result Live - इस लिंक से देखें रिजल्ट

सत्र 2 के लिए जेईई मेंस रिजल्ट लिंक सक्रिय होते ही प्रभात खबर की वेबसाइट पर भी शेयर कर दिया जाएगा. जेईई मेंस परिणाम 2023 jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

ntaresults.nic.in पर घोषित होंगेे रिजल्ट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के दूसरे सत्र के परिणाम अब जल्द ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. JEE Main session 2 result 2023 संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.

29 अप्रेल से पहले जारी होगा जेईई मेंस का रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) अब किसी भी दिन जेईई मेन्स सत्र 2 का रिजल्ट 2023 (JEE Mains Session 2 Result 2023) जारी कर सकती है. एनटीए ने अभी आधिकारिक तौर पर परिणाम की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, रुझानों के अनुसार, परिणाम 29 अप्रैल, 2023 से पहले किसी भी दिन जारी किया जा सकता है.

JEE Main 2023 Session 2 Result: कैसे चेक करें

  • रिजल्ट घोषित होने पर jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.

  • जेईई मेन स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक खोलें.

  • मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉगइन करें.

  • अपना रिजल्ट देखें.

  • रिजल्ट पेज डाउनलोड करें.

JEE Main 2023 Session 2 Result: मार्किंग स्कीम

सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

गलत उत्तर / एकाधिक उत्तर: माइनस एक अंक (-1)

अनुत्तरित / समीक्षा के लिए चिह्नित: कोई निशान नहीं (0)

JEE Main 2023 Result Session 2: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

जेईई मेन्स के रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है. इसके अलावा ntaresults.nic.in पर भी नतीजे देखे जा सकेंगे.

JEE Main 2023, Session 2: कटऑफ मार्क्स

एनटीए जेईई मेन सत्र 2 के परिणामों के साथ जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा करेगा. जो लोग इन कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक स्कोर करते हैं, वे IIT प्रवेश परीक्षा के लिए jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main 2023, Session 2: जेईई मेन इंजीनियरिंग पेपर का रिजल्ट पहले

पिछले रुझानों के अनुसार, एनटीए के द्वारा पहले जेईई मेन इंजीनियरिंग पेपर के परिणाम की घोषणा करने की उम्मीद है. उसके बाद BArc/BPlanning के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

JEE Main 2023, Session 2: क्या फाइनल प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं उम्मीदवार

JEE Main 2023, Session 2 LIVE: नहीं, उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति नहीं उठा सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की को चुनौतियां दी जा सकती हैं, जिसके बाद विशेषज्ञ आपत्तियों को देखते हैं और यदि आवश्यक हो तो बदलाव करते हैं।

JEE Main Season 2 Result: जेईई मेन 2023 सत्र 2 रिजल्ट का इंतजार जारी

जेईई मेन 2023 सत्र 2 के परिणाम प्रतीक्षित हैं. फाइनल प्रोविजनल आंसर की कल jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई थी.

JEE Main Season 2 Result: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से

आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस के लिए 30 अप्रैल से 7 मई तक jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा. जेईई मेन में कट-ऑफ मार्क के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main Season 2 Result: रिजल्ट कैसे चेक करें

एनटीए जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं

"View JEE Main result 2023" या "View score card" पर क्लिक करें.

जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

अब, "Submit" के बटन पर क्लिक करें.

स्कोर के साथ पूरा जेईई मेन 2023 रिजल्ट (JEE Main result 2023) स्क्रीन पर दिखाई देगा.

जेईई मेन 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

JEE Main Season 2 Result: ऑल इंडिया रैंक की घोषणा होगी

जेईई मेन सत्र 2 के परिणामों में, NTA उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक की घोषणा करेगा. यह जानकारी सत्र 1 के परिणामों के दौरान शेयर नहीं की गई थी.

JEE Main Season 2 Result: रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें कैंडिडेट्स

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपना एप्लिकेशन नंबर संभाल कर रखें. जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम देखने के लिए यह और आपकी जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.

JEE Main Season 2 Result: यहां चेक करें रिजल्ट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

JEE Main Season 2 Result: ऑल इंडिया टॉपर्स की होगी घोषणा

NTA, IIT JEE एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए JEE मेन कट-ऑफ अंक और सत्र 2 के परिणामों के साथ उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक की घोषणा करेगा. ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम भी सामने आएंगे.

JEE Main Season 2 Result: final key जारी

JEE Mains final provisional answer key जारी यहां है डायरेक्ट लिंक

छात्रों! धैर्य रखें, जल्द ही आएगा रिजल्ट

छात्रों, धैर्य रखें. जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जल्द घोषित होने की उम्मीद है. जेईई मेन 2023 के परिणाम के साथ, सत्र 2 परीक्षाओं के लिए जेईई टॉपर्स की सूची भी घोषित की जाएगी. एक बार घोषित होने के बाद, परिणाम आधिकारिक website - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

यहां चेक करें अपना रिजल्ट, आने वाला है..

जेईई मेन 2023 का रिजल्ट जल्द घोषित होने की उम्मीद है. जेईई मेन 2023 के रिजल्ट के साथ सत्र 2 परीक्षाओं के लिए जेईई टॉपर्स की सूची भी घोषित की जाएगी. एक बार घोषित होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

यहां देख सकते हैं फाइनल आंसर की

JEE Main Result LIVE जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फाइनल आंसर की जारी हो चुका है. अभ्यर्थी https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3f8e59f4b2fe7c5705bf878bbd494ccdf/uploads/2023/04/2023042419.pdf पर विजिट करके फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

JEE Main Result LIVE जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी https://jeemain.nta.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. थोड़ी ही देर में रिजल्ट होने वाली है.

यहां देखें कटऑफ मार्क्स

JEE Main Result LIVE जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी लगातार गूगल पर कटऑफ मार्क्स को लेकर सर्च कर रहे हैं. बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी कटऑफ मार्क्स को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटऑफ मार्क्स पिछली बार की तुलना में 0.5 से 1 प्रतिशत अधिक जा सकती है.

वेबसाइट पर रखें पैनी नजर

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर भी नजर बनाए रखें.

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट - टाई की स्थिति दूर करने की विधि

एनटीए पेपर 2बी: बी आर्क में समान एनटीए जेईई मेंस 2023 अंक (NTA JEE Mains 2023 scores) प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को हल करने के लिए अंकों की विषय-वार प्राथमिकता का पालन करता है।

  • गणित में एनटीए स्कोर

  • एप्टीट्यूड टेस्ट में एनटीए स्कोर

  • ड्रॉइंग टेस्ट में एनटीए स्कोर

  • टेस्ट में कम नेगेटिव रिस्पांस अनुपात वाले उम्मीदवार

  • जिनकी उम्र अधिक होगी

  • बढ़ते क्रम में रोल नंबर

जेईई मेन रिजल्ट 2023 - पर्सेंटाइल गणना (JEE Main Result 2023 - Percentile Calculation)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन की गणना अलग-अलग विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) के लिए पर्सेंटाइल के उद्देश्य से और साथ ही नीचे दिखाए गए सामान्यीकरण फॉर्मूले का उपयोग करके संयुक्त प्रारूप में करती है.

जेईई मेन परिणाम 2023 (JEE Main Result 2023) - मुद्रित विवरण

जेईई मेन रिजल्ट 2023 (JEE Main 2023 result) के माध्यम से बहुत सी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जैसा कि नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया है -

  • उम्मीदवार का नाम

  • आवेदन संख्या और रोल नंबर

  • माता-पिता का विवरण

  • पात्रता की स्थिति

  • राष्ट्रीयता

  • श्रेणी (आरक्षित या अनारक्षित)

  • विकलांग व्यक्तियों पर विशिष्टता

  • कुल एनटीए जेईई स्कोर

जेईई मेन रिजल्ट 2023 देखने के चरण

एनटीए जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं

"View JEE Main result 2023" या "View score card" पर क्लिक करें.

जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

अब, "Submit" के बटन पर क्लिक करें.

स्कोर के साथ पूरा जेईई मेन 2023 रिजल्ट (JEE Main result 2023) स्क्रीन पर दिखाई देगा.

जेईई मेन 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

JEE Main Season 2 Result LIVE - यहां उपलब्ध होगा रिजल्ट

जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in क पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

JEE Main Session 2 Result 2023 LIVE - आज शाम जारी होगा जेईई मेन रिजल्ट

जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का रिजल्ट आज यानी 24 अप्रैल को जारी किए जाने की पूरी संभावना है. हालांकि, एनटीए ने इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

JEE Main Result LIVE यहां देखें कटऑफ मार्क्स

JEE Main Result LIVE जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी लगातार गूगल पर कटऑफ मार्क्स को लेकर सर्च कर रहे हैं. बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी कटऑफ मार्क्स को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटऑफ मार्क्स पिछली बार की तुलना में 0.5 से 1 प्रतिशत अधिक जा सकती है.

JEE Mains Result 2023: मार्किंग स्कीम 

सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4)

गलत उत्तर / एकाधिक उत्तर: माइनस एक अंक (-1)

अनुत्तरित / समीक्षा के लिए चिह्नित: कोई निशान नहीं (0)

JEE Main Answer Key 2023: ऑफिशियल वेबसाइट्स पर बनाएं रखें नजर 

  • jeemain.nta.nic.in

  • nta.ac.in

जेईई मेन 2023 सत्र 2 का परिणाम कैसे जांचें? 

  • जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • जेईई मेन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन सत्र 2 के परिणाम का प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रखें.

JEE mains 2023: क्या रीचेकिंग संभव है?

Career360 की रिपोर्ट के अनुसार, JEE Main 2023 के परिणाम के लिए कोई रीचेकिंग नहीं होगी.

JEE mains 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

जेईई मेन 2023 सत्र 2 के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को केवल अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.

JEE mains 2023: फाइनल आंसर की कब जारी होगा?

जेईई मेन सत्र 2 की फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ या उसके बाद शेयर की जाएगी. यह पीडीएफ फॉर्मेट में होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है.

JEE mains 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट

  1. jeemain.nta.nic.in.

  2. ntaresults.nic.in.

JEE mains 2022 का कटऑफ ट्रेंड

2022 में, जेनरल रैंक लिस्ट या सामान्य श्रेणी के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2022 में 87.8992241 से बढ़कर 88.4121383 हो गया. हालांकि, अन्य सभी श्रेणियों के लिए, कट-ऑफ में गिरावट देखी गई.

JEE mains 2023: जारी होने वाली है फाइनल आंसर की

एनटीए परिणाम के साथ जेईई मेन सत्र 2 की फाइनल आंसर की जारी करने जा रहा है. यदि कोई प्रश्न फाइनल आंसर की से हटा दिया जाता है, तो NTA के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को मार्क्स दिये जाएंगे.

JEE mains 2023: रिजल्ट के साथ जारी होगी ऑल इंडिया रैंक

जेईई मेन फाइनल रिजल्ट में जेईई मेन 2023 की अखिल भारतीय रैंक का उल्लेख किया जाएगा. उम्मीदवार इसे jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

JEE mains 2023: कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • जेईई मेन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • जेईई मेन परिणाम 2023 सबमिट करें और चेक करें.

JEE mains 2023: टॉपर्स के नामों की घोषणा

एनटीए जेईई मेन 2023 के टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा - श्रेणीवार, राज्यवार, लिंगवार जैसे अलग-अलग कैटेगरी के टॉपर्स की घोषणा हाेगी और सभी का ऑल इंडिया रैंक भी जारी होगा.

JEE mains 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in.

JEE mains 2023: आज होगी रिजल्ट की घोषणा

सूत्रों के अनुसार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट आज शाम 7 बजे घोषित किया जाएगा. एक बार परिणाम सामने आने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

JEE mains 2023: रीचेकिंग संभव है या नहीं

Career360 की रिपोर्ट के अनुसार, JEE Main 2023 के परिणाम के लिए कोई रीचेकिंग नहीं होगी.

JEE mains 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

जेईई मेन 2023 सत्र 2 के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को केवल अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.

JEE mains 2023: कब जारी होगा फाइनल आंसर की

जेईई मेन सत्र 2 की फाइनल आंसर की रिजल्ट के साथ या उसके बाद शेयर की जाएगी. यह पीडीएफ फॉर्मेट में होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है.

JEE mains 2023: जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ मार्क्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिजल्ट के साथ जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा करेगी. जो लोग अपनी श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Board Result 2023: आज जारी हो सकता है UPMSP 10वीं, 12वीं रिजल्ट, डेट, टाइम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट जानें

JEE mains 2023: जेईई मेन मार्किंग स्कीम

सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: +4

कोई भी गलत चिन्हित विकल्प -1 दिया जाएगा

अनुत्तरित / समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं दिया जाएगा

JEE mains 2023: रिजल्ट आज जारी होने की संभावना

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेईई मेन्स 2023 का परिणाम अप्रैल आज घोषित किये जाने की संभावना है. हालांकि इस संबंध में अबतक किसी तरह का ऑफिशियल अपडेट नहीं दिये गये हैं.

JEE mains 2023: रिजल्ट क इंतजार, इस समय हुई थी परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2023 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को भारत और देश के बाहर के शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

JEE mains 2023: टॉपर्स के नामों की होगी घोषणा

एनटीए सत्र 2 के परिणामों के साथ जेईई मेन 2023 के राज्य-वार, लिंग-वार, श्रेणी-वार और ओवरऑल टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा.

JEE mains 2023: कब हुआ था एग्जाम

JEE Main सत्र 2 परीक्षा 2023 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रक्रिया में 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को भारत और देश के बाहर के शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब कैंडिडेट्स को जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है.

JEE mains 2023: अपना स्कोरकार्ड जरूर डाउनलोड करें कैंडिडेट्स

वे उम्मीदवार जो केवल जेईई मेन सत्र 1 या सत्र 2 शामिल हुए थे और जिन्होंने दोनों सत्र के एग्जाम दिये थे, उन्हें जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा जो सत्र 2 के परिणामों के साथ प्रकाशित किया जाएगा. इन स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक का उल्लेख होगा, जो सत्र 1 के स्कोरकार्ड पर उपलब्ध नहीं था.

JEE mains 2023:  जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा भी होगी

एनटीए परिणाम के साथ जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा करेगा. जो लोग अपनी श्रेणी के लिए कट-ऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JEE mains 2023: जानें रिजल्ट कैसे चेक करें

jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.

जेईई मेन्स रिजल्ट लिंक खोलें.

आवेदन संख्या, जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें और परिणाम देखें.

JEE mains 2023: कब जारी होगा फाइनल आंसर

जेईई मेन सत्र 2 की फाइनल आंसर की परिणाम के साथ या उसके बाद साझा की जाएगी. यह एक पीडीएफ प्रारूप में होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है.

JEE mains 2023: कटऑफ

जेईई मेन 2023 सत्र 2 कट-ऑफ डिटेल रिजल्ट के साथ उपलब्ध होगा. एनटीए जेईई की वेबसाइट पर विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ डिटेल जारी करेगी.

JEE mains 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

JEE mains 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • जेईई मेन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • जेईई मेन परिणाम 2023 सबमिट करें और जांचें.

JEE mains 2023: जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र है

जेईई मेन के टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) के लिए आवेदन कर सकेंगे.

JEE Main Result 2023: जेईई मेन रिजल्ट का उपयोग

जेईई (मुख्य) - 2023 के रिजल्ट का उपयोग केंद्र/राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके पात्रता मानदंड/मानदंड/लागू विनियमों/दिशानिर्देशों/नियमों के साथ किया जा सकता है.

JEE Main Result 2023: कट-ऑफ डिटेल्स

जेईई मेन 2023 सत्र 2 कट-ऑफ विवरण परिणाम के साथ उपलब्ध होगा. एजेंसी एनटीए जेईई की वेबसाइट पर विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ विवरण जारी करेगी.

जेईई मेन 2023 सत्र 2 रिजल्ट कैसे चेक करें?

जेईई मेन 2023 सत्र 2 रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

चरण 1: एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2023 सत्र 2 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

चरण 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

चरण 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

चरण 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

एनटीए जेईई 2023 सत्र 2 रिजल्ट

डेट और टाइम एनटीए जेईई फाइनल रिजल्ट 2023 सत्र 2 की डेट और टाइम एनटीए द्वारा अभी तक साझा नहीं किया गया है.

एनटीए जेईई 2023 सत्र 2 रिजल्ट

डेट और टाइम एनटीए जेईई फाइनल रिजल्ट 2023 सत्र 2 की डेट और टाइम एनटीए द्वारा अभी तक साझा नहीं किया गया है.

जेईई मेन 2023 सत्र 2 रिजल्ट कहां चेक करें?

जेईई मेन 2023 सत्र 2 रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएंगे, जिसे चेक करने के लिए छात्रों को जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाना होगा.

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2023 सत्र 2 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

मार्किंग स्कीम

(i) सही उत्तर पर चार अंक (+4) दिया जाएगा।

(ii) किसी सवाल का गलत जवाब देने पर (-1) काट लिया जाएगा।

(iii) अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0)।

इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

-jeemain.nta.nic.in

- nta.ac.in

मार्किंग स्कीम क्या है इस बार

एनटीए ने इस बार जो इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज किया है उसके मुताबिक, हर सही जवाब के लिए आपको + 4 अंक और हर गलत जवाब के लिए – 1 अंक दिया जाएगा. जो सवाल अटेम्प्ट नहीं किए जाएंगे या रिव्यू के लिए मार्क किए जाएंगे उन्हें एक भी नंबर नहीं दिया जाएगा. जेईई मेन एग्जाम बी.आर्क और बीई, बीटेक सभी के लिए कुल 400 नंबर्स का है.

इस दिन रिलीज होगी आंसर-की

एनटीए ने 19 अप्रैल को जेईई मेन्स 2023 अप्रैल सत्र के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की थी. उम्मीदवारों को 21 अप्रैल तक अनंतिम उत्तर कुंजी के लिए आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया था. परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया था.

JEE Main Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

JEE Main Result 2023: कटऑफ डिटेल

जेईई मेन 2023 सत्र 2 कट-ऑफ विवरण परिणाम के साथ उपलब्ध होगा. एजेंसी एनटीए जेईई की वेबसाइट पर विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ विवरण जारी करेगी.

21 अप्रैल तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने था मौका

उम्मीदवार 21 अप्रैल तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने में सक्षम थे. एनटीए ने 19 अप्रैल को जेईई मेन्स 2023 अप्रैल सत्र के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की.

कब हुई थी जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी. अब कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है.

JEE Main 2023 Result Live: कब जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. जारी होने के बाद जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.

कब जारी हुआ प्रोविजनल जेईई मेन सेशन 2 आंसर की

एनटीए ने 19 अप्रैल को जेईई मेन्स 2023 अप्रैल सत्र के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की. बता दें कि कैंडिडेट जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की को चुनौती नहीं दे पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें