if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्य काशी-भव्य काशी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण, BJP की ये है तैयारी

Jharkhand News: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए 13 दिसंबर से मकर संक्रांति तक यानी एक महीने पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को यूपी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस समारोह से झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के बीजेपी कार्यकर्ता जुड़ेंगे और समारोह को लाइव देखेंगे. इस जिले के सभी 20 मंडलों के प्रमुख मंदिरों, मठों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने के लिए 13 दिसंबर से मकर संक्रांति 14 जनवरी तक यानी एक महीने पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे. दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो व पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने शनिवार को दी.

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरोत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं. आगामी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में एक नया अध्याय जुड़ेगा. इसे ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे. ये कार्यक्रम 13 दिसंबर से मकर संक्रांति तक यानी 14 जनवरी तक एक महीने पूरे देश में आयोजित होंगे. 13 दिसंबर को देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम समेत सभी ज्योतिर्लिंगों में भव्य कार्यक्रम होंगे. मौके पर विभागीय सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, विवेकानंद प्रधान, सुभाष महतो, मो मुजाहिद खान, दुर्योधन प्रमाणिक व होपना सोरेन मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: एक गांव का नाम था ऐसा कि बताने में लोगों को आती थी शर्म,अब सरकारी दस्तावेज में दर्ज हुआ ये नाम

झारखंड के सरायकेला के आदित्यपुर के शिव मंदिर, आरआईटी के राम मंदिर, गम्हरिया पूर्वी के काली मंदिर, गम्हरिया पश्चिमी के टेंटेपोशी दुर्गा मंदिर, सरायकेला के कुदरसाही शिव मंदिर, सरायकेला पश्चिमी के जोरडीहा शिव मंदिर, सीनी के दुर्गा मंदिर, राजनगर के भीमसांदा दुर्गा मंदिर व डूमरडीहा शिव मंदिर, चांडिल के जयदा मंदिर, कपाली के गौरी गांव शिव मंदिर, खरसावां के राधामाधव मंदिर, रामगढ़ शिव मंदिर व आमदा दुर्गा मंदिर, कुचाई के दुर्गा मंदिर, ईचागढ़ के रुगड़ी शिव मंदिर, कुकडू के लेटेमदा शिव मंदिर, नीमडीह के चालियामा शिव मंदिर व झीमड़ी दुर्गा मंदिर व चौका के हंटडीह दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा.

Also Read: Jharkhand News: जान जोखिम में डालकर झारखंड के इस सरकारी स्कूल के छात्र क्यों कुएं से पानी निकालने पर हैं मजबूर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें