17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Emmy Awards 2020 : निर्भया केस पर बनी ‘Delhi Crime’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड, तो शेफाली शाह ने खुशी में कही ये बात

Delhi Crime wins international emmy awards : वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) को ड्रामा कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 (International Emmy Awards 2020) से सम्मानित किया गया है. दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है. इस सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार नजर आए थे. वहीं, इस पर शेफाली शाह ने खुशी जताई है.

Delhi Crime wins international emmy awards : वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) को ड्रामा कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 (International Emmy Awards 2020) से सम्मानित किया गया है. दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है. इस सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार नजर आए थे. वहीं, इस पर शेफाली शाह ने खुशी जताई है.

दरअसल, 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है और इस बार ‘दिल्ली क्राइम’ को प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा गया है. निर्भया केस पर आधारित इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसन्द किया था. नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का डायरेक्शन रिची मेहता ने किया था.

इस वेब सीरीज में शेफाली सिंह एक डीएसपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में नज़र आती हैं, जो 2012 में हुए निर्भया केस की जांच करती है. वहीं, पुरस्कार जीतने पर शेफाली शाह ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG OMGGGGGGGGGGGG. #DelhiCrime. साथ ही शेफाली शाह ने वीडियो ट्वीट कर सभी को-स्टार्स को टैग किया है. बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को वर्चुअली होस्ट किया गया.


Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस बोल्ड तसवीर से तहलका मचा रही है ‘पुरानी सोनू’, बिकिनी फोटो शेयर कर बटोर चुकी है सुर्खियां

इस बार किसे-किसे मिला अवॉर्ड…यहां देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट ड्रामा सीरीज: Delhi Crime

बेस्ट कॉमेडी सीरीज: Ninguem Ta Olhando

बेस्ट एक्ट्रेस- Glenda Jackson (Elizabeth Is Missing)

बेस्ट एक्टर- Billy Barratt (Responsible Child)

बेस्ट टीवी मूवी- Responsible Child

बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज- Martyisdead

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- For Sama

बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग- Vertige De La Chute (Ressaca)

Also Read: VIDEO : लोगों ने लगाए ‘लाल फूल नीला फूल, कुमार भैया ब्यूटीफ़ुल’ के नारे, तो कुमार विश्वास को याद आए मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें