14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में सात वर्षीय बच्ची की हत्या कर नग्न अवस्था में फेंका शव, सोते समय खिड़की से ले भागा था नकाबपोश

सात वर्षीय बच्ची अपनी मौसी काजल एवं घर के अन्य बच्चों के साथ एक रूम में सोई हुई थी. देर रात अचानक खिड़की से किसी नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति ने रिचा को उठा लिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा रिचा को खोजा जाने लगा. बाद में रिचा का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ.

सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गांव में शनिवार की रात ननिहाल आयी 7 वर्षीय बच्ची रिचा कुमारी की निर्मम हत्या का दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी श्रवण कुमार यादव की पुत्री रिचा कुमारी इसी माह अपने मामा की शादी में अपने ननिहाल बलहा गांव आयी हुई थी. घर में शादी का माहौल होने के कारण कई अन्य रिश्तेदार आये हुए थे और सभी साथ में ही सोते थे.

नकाबपोश व्यक्ति ने किया अगवा 

शनिवार की रात भी अन्य दिनों की तरह रिचा खा पीकर अपनी मौसी काजल एवं घर के अन्य बच्चों के साथ एक रूम में सोई हुई थी. लेकिन देर रात अचानक खिड़की से किसी नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति ने आकर रिचा को उठाया और लेकर भाग गया. इस घटना के बाद हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों द्वारा रिचा को खोजा जाने लगा.

नग्न अवस्था में मिला शव 

थोड़ी देर खोजे जाने के बाद घर के पास में ही रिचा का शव नग्न अवस्था में फेंका हुआ पाया गया. जिसका चेहरा कई जगह पर जला हुआ था और चेहरे पर अन्य कई निशान भी थे. इससे आशंका जतायी जा रही है कि चेहरे पर मारने के लिए तेजाब का भी इस्तेमाल किया गया होगा.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

घटना के बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय बनगांव थाना को दी गयी. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: Bomb Blast Chapra : छपरा में बम विस्फोट से मकान ध्वस्त, तीन लोगों की मौत से मची अफरा तफरी
एसडीपीओ भी पहुंचे घटनास्थल पर 

घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिलने पर एसडीपीओ संतोष कुमार भी बनगांव थाना पुलिस के साथ बलहा पहुंचे व घटना का स्थल निरीक्षण करते हुए परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद विशेष पूछताछ के लिए मृतक के नाना भवेश यादव और उसकी मौसी काजल देवी को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें