19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर में युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर नृशंस हत्या, तीन दिन बाद थी दूल्हे की शादी

कानपुरः भाई ओम प्रकाश के मुताबिक प्रवेंद्र ने खेत में खड़े बांस बेचे थे और बुधवार को वह ताऊ के बेटे पीयूषकांत व गौरव के साथ बाइक से बांस का रुपया लेने निकला था. उसके बाद वह फिर घर नहीं लौटा. रात में परिजनों ने खोजबीन की थी लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी.

कानपुरः घाटमपुर में शादी से तीन दिन पहले एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया था. मृतक का शव नोन नदी किनारे खेत में पड़ा मिला.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस मामले में अवैध संबंधों से लेकर संपत्ति विवाद तक के बिन्दुओं पर जांच कर रही है. आखिरी बार मृतक को ताऊ के दो लड़कों के साथ देखा गया था. पुलिस दोनों को तलाश रही है.

11 जून को थी मृतक की शादी

घाटमपुर के मोहनपुर का मजरा इटर्रा के रहने वाले 28 वर्षीय प्रवेंद्र की शादी 11 जून को फतेहपुर के मलवां के गोपालपुर अढेना गांव में तय हुई थी. भाई ओम प्रकाश के मुताबिक प्रवेंद्र ने खेत में खड़े बांस बेचे थे और बुधवार को वह ताऊ के बेटे पीयूषकांत व गौरव के साथ बाइक से बांस का रुपया लेने निकला था. उसके बाद वह फिर घर नहीं लौटा. रात में परिजनों ने खोजबीन की थी लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी. गुरुवार सुबह उसका शव नहर किनारे खेत मे पड़ा मिला है.

Also Read: कानपुर में निर्मित खास पैराशूट युद्ध के दौरान बनेगा सेना का रक्षा कवच, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
प्राइवेट पार्ट के पास मिला चाकू

बता दें कि गुरुवार सुबह नंदना चौकी क्षेत्र के तरगांव में नोन नदी किनारे नीलम यादव के खेत में प्रवेंद्र का शव मिला. पुलिस ने जांच शुरू की तो पास ही युवक का प्राइवेट पार्ट कटा पड़ा था. बगल में चाकू, एक क्वाटर शराब की खाली बोतल व दो गिलास मिले. पैंट शर्ट पहने युवक की जेब में न तो कोई पहचान पत्र था न ही उसका मोबाइल मिला. काफी प्रयास के बाद जब शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

माता पिता की हो चुकी है मौत

प्रवेंद्र की मां संगीता का निधन उसके जन्म के कुछ दिन बाद व पिता राजू का निधन बीस साल पहले हो गया था. उसका पालन पोषण जसरा गांव निवासी बुआ ज्ञानवती ने किया.15 साल पहले प्रवेंद्र वापस अपने ताऊ देशराज के घर पर आ गया था. और वहीं रह रहा था. वहीं पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर अशोक दुबे का कहना है कि युवक बुधवार शाम से लापता था. बुआ का कहना है कि वह रात में घर आया था. तौलिया लगाकर दोबारा निकल गया था पर शरीर पर पैंट शर्ट मिली है. परिजन गुमराह कर रहे हैं. पुलिस आशनाई समेत कई बिंदुओं से जोड़कर देख रही है. इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel