9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News : विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए फेंका गया था बम, STF ने आरोपी को दबोचा

Prayagraj News: एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने 25 हजार के इनामी अनीश को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी अनस पर आरोप है कि उसने 27 फरवरी को मतदान के दिन करौली इलाके में मतदान स्थल के पास बम बाजी कर दहशत फैलाने का काम किया था.

Prayagraj News: एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने 25 हजार के इनामी अनीश को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी अनीश पर आरोप है कि उसने प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान के दिन करौली इलाके में मतदान स्थल के पास बम बाजी कर दहशत फैलाने का काम किया था. बम बाजी से उस समय साइकिल से जा रहे अरविंद कोल नामक युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दहशत फैलाने एवं डर का माहौल पैदा करने के इरादे से गौसनगर मुहल्ला, 60 फीट रोड करैली में कब्रिस्तान के अन्दर अपने साथियों साफिल, राशिद उर्फ टून्डी, सरफराज, दानिश और फैज के साथ नजदीकी बूथ को निशाना बनाकर बम फेंका था, परन्तु फेंका गया बम नजदीकी बूथ पर न गिरकर रास्ते में साइकिल से जा रहे एक राहगीर के ऊपर गिर गया. बम लगने से उस राहगीर की मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों सहित फरार होकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा था. आज वह ट्रेन से भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ ने दबोच लिया

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में दो पुलिसकर्मियों को नशे में गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबित

वहीं, इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन थाना करैली बमकांड का आरोपी अनीस लूकरगंज के रास्ते होते हुए रेलवे स्टेषन की तरफ आ रहा है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास करके उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, मु.आ चन्दन भारती, आरक्षी पंकज तिवारी, उदय प्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी चालक मुजीबुल रहमान की टीम ने डीएसए ग्राउण्ड के सामने ओवर ब्रिज के नीचे आवश्यक बल प्रयोग करके आरोपी को करीब 11ः20 बजे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Also Read: Prayagraj News: कार ड्राइविंग सीख रही युवती ने महिला सफाईकर्मी को कुचला, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें