25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imlie: शो में ‘इमली’ की सास बनी है भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह, आपने किया नोटिस? PICS

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह सीरियल इमली में काम कर रही है. नीलिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और शो से जुड़ी तसवीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

Akshara Singh Mother in Imlie: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कभी अपने गाने तो कभी ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती है. अक्षरा काफी खूबसूरत है और फैंस उनके अंदाज पर लट्टू हो जाते है. लेकिन इस बार हम आपको उनकी मां नीलिमा सिंह के बारे में बताने जा रहे है, जो सुपरहिट सीरियल इमली (Imlie) में नजर आ रही है.

अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह

अक्षरा सिंह की मां नीलिमा सिंह स्टार प्लस के शो इमली में दिख रही है. नीलिमा शो में नीला का कैरक्टर निभाती है और ये एक नेगेटिव रोल है. जी हां, आपने अगर नोटिस नहीं किया तो अगले एपिसोड में जरूर नोटिस कीजिएगा. शो में नीलिमा अपने किरदार से वाहवाही लूट रही है. वो जिस अंदाज में डायलॉग बोलती है, वो जबरदस्त है.

इमली की सास का रोल निभाती है नीलिमा सिंह

शो में नीलिमा सिंह इमली की सास का रोल निभा रही है, जो उसके लिए नयी-नयी दिक्कतें लाती रहती है. हालांकि ये बात कम लोग ही जानते थे कि ये अक्षरा सिंह की मां है. एक्ट्रेस ने अपनी मां की तसवीर रणबीर कपूर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा था कि उन्हें उनपर बहुत गर्व है. उन्होंने लिखा था, मम्मा मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे बहुत गर्व है. ️ मैंने आपको कड़ी मेहनत बचपन से करते देखा है. तुम्हारे संघर्ष की चरम सीमा को देखा ही नहीं जीया है मैंने.

नीलिमा सिंह की फैन फॉलोइंग

नीलिमा सिंह के इंस्टाग्राम की बात करें तो वो इमली के सेट से काफी फोटोज पोस्ट करती रहती है. उन्हें 53.9k लोग इंस्टा पर फॉलो करते है. एक्ट्रेस 1,046 पोस्ट कर चुकी है. एक्ट्रेस रील वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है. बता दें कि अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनकी तसवीरें आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते है.

Also Read: Akshara Singh Song: अक्षरा सिंह का नया गाना ‘मेकअप’ मचा रहा धूम, VIDEO में दिखा एक्ट्रेस का किलर एटीट्यूड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें