21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में बीजेपी कार्यकर्ता को पीटकर ड्रेन में फेंका गया, टीएमसी पर लगा आरोप

west bengal election 2021 in the middle of fifth phase voting First BJP worker beaten then thrown in the drain : बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. पूर्वी बर्दवान में भी वोटिंग चल रही हैं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता को पीटने और फिर उसे ड्रेन में फेंकने का मामला सामने आया है. घटना पूर्वी बर्दवान जिले के रसिकपुर की है. घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है. घायल भाजपा कार्यकर्ता की पहचान शांतनु राॅय के रूप में हुई है.

बर्दवान/पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. पूर्वी बर्दवान में भी वोटिंग चल रही हैं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता को पीटने और फिर उसे ड्रेन में फेंकने का मामला सामने आया है. घटना पूर्वी बर्दवान जिले के रसिकपुर की है. घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है. घायल भाजपा कार्यकर्ता की पहचान शांतनु राॅय के रूप में हुई है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है, वोटिंग के दौरान शांतनु राॅय बर्दवान के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रसिकपुर के बूथ नंबर 43 पर एक बीजेपी बूथ एजेंट को खाना देने गए थे. आरोप है इस दौरान मौके पर 3-4 टीएमसी समर्थक मौके पर पहुंचे और उसकी पिटायी कर दी. इसके बाद उसे ड्रेन में फेंक कर फरार हो गए .इस घटना से रसिकपुर इलाके में तनाव फैल गया.

Also Read: चकदह में बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय कैंडिडेट गिरफ्तार, हथियार बरामद

मालूम हो कि कुछ दिन पहले रसिकपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के रोड शो पर पत्थरबाजी को लेकर इलाके में तनाव फैल गया था. वहीं इसके विरोध में टीएमसी की पार्टी आॅफिस में तोड़फोड़ की गई थी. वहीं आज बीजेपी कार्यकर्ता की पिटायी के बाद इलाके में फिर तनाव फैल गयी.

इस मामले में टीएमसी के जिला प्रवक्ता प्रसनजीत दास ने कहा उन्होंने सभी एजेंट को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. बीजेपी एजेंटों को भी खाना दिया गया है. उन्होंने कहा, बीजेपी एजेंट को खाना खिलाने के नाम पर अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही थी. बीजेपी का सुबह से ही बूथ पर कोई काम नहीं था. इसलिए खबरों में आने के लिए इस तरह का आरोप लगा रही है.

Also Read: कविगुरु ने कहा- चित्त जेथा भय शून्यो, PM मोदी ने बताया दीदी कहती हैं- चित्त जेथा भय आक्रांत

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें