9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: अमित शाह की रैली के अगले ही दिन भाजपा को झटका, सौमित्र खान की पत्नी टीएमसी में शामिल

Sujata Mondal Khan Wife of BJP MP Soumitra Khan Joined TMC: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) में पूरी ताकत झोंक देने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अमित शाह की रैली (Amit Shah Rally in Bengal) के अगले ही दिन तगड़ा झटका लगा. भाजपा सांसद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan) की पत्नी सुजाता मंडल खान (Sujata Mondal Khan Joined TMC) ने सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) का झंडा थाम लिया. सुजाता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की लोकप्रियता की सानी नहीं है.

Wife of BJP MP Saumitra Khan, Sujata Mondal Khan Joined TMC: कोलकाता (आनंद सिंह) : पश्चिम बंगाल चुनाव में पूरी ताकत झोंक देने वाली भारतीय जनता पार्टी को अमित शाह की रैली के अगले ही दिन तगड़ा झटका लगा. भाजपा सांसद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया. सुजाता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की लोकप्रियता की सानी नहीं है.

तृणमूल सांसद सौगत रॉय और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के हाथों उन्होंने तृणमूल का झंडा थामा. तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें सम्मान नहीं मिला. तृणमूल में आकर राहत की सांस ले पा रही हैं. दूसरी तरफ, आंसुओं के बीच सौमित्र खान ने कहा कि सुजाता उनके लिए अब मृत समान हैं. वह उन्हें तलाक का नोटिस देंगे.

इस पारिवारिक भूचाल की शुरुआत सोमवार की सुबह हुई, जब सुजाता मंडल खान तृणमूल भवन पहुंचीं और घोषणा की कि वह टीएमसी में शामिल हो रही हैं. उनका कहना था कि भाजपा के लिए उन्होंने खून बहाया, लड़ाई की. वह भाजपा में तब शामिल हुई थीं, जब भाजपा के केवल दो सांसद बंगाल से थे. वह उसके दुर्दिन में शामिल हुईं थीं, लेकिन उन्हें वहां सम्मान नहीं मिला.

Also Read: तृणमूल में शामिल हुईं पत्नी, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोये भाजपा सांसद सौमित्र खान

सुजाता ने कहा, ‘भाजपा योग्य लोगों को जगह नहीं देती. तृणमूल से कुछ ‘धंधेबाज’ व ‘लोभी’ लोग भाजपा में जाकर शुद्ध कैसे हो सकते हैं? यह कौन-सा जादू है? तृणमूल में आकर वह धन्य और रोमांचित महसूस कर रही हैं और जी भर के सांस ले पा रही हैं. वह तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में लड़ाई करेंगी.’

दूसरी तरफ, आंसुओं के बीच सौमित्र खान ने कहा कि सुजाता के साथ अब उनके सभी रिश्ते खत्म हो गये हैं. सुजाता उनके लिए मर चुकी हैं. वह उन्हें डाइवोर्स के पेपर भेजेंगे. सौमित्र खान ने भर्राये गले से कहा कि 10 वर्ष की शादीशुदा जिंदगी में न जाने कितनी बार झगड़ा हुआ. कितनी ही बार दोनों एक-दूसरे पर बरसे. लेकिन, परिणति ऐसी होगी, कल्पना भी नहीं की थी.

Also Read: ट्विटर पर प्रशांत किशोर-भाजपा में छिड़ी जंग, बोले बाबुल, 2021 में न रहेगा सांप (TMC), न बजेगी (PK की) बांसुरी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें