22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon Diwali Sale 2023 के दौरान सस्ते में खरीदें प्रीमियम 4K अल्ट्रा एचडी टीवी, यहां देखें बेस्ट डील्स

Amazon Diwali Sale 2023 - अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने लिए एक प्रीमियम 4K अल्ट्रा एचडी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे टीवीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप सेल के दौरान काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं.

Amazon Diwali Sale 2023: भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही देश में कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स पर सेल की शुरुआत हो गयी है. ऐसे में अगर आप भी सेल का फायदा उठाकर कोई प्रीमियम 4K अल्ट्रा एचडी टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर अवेलेबल ऐसे ही स्मार्ट टीवीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं. इन सभी स्मार्ट टीवीज में आपको कमाल का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस का साथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिल जाता है. तो चलिए इन सभी स्मार्ट टीवी और इनपर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

MI 50 inches X Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV L50M7-A2IN (Black)

इस सेल के दौरान आप MI के 50 इंच X सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED टीवी के क्लासी ब्लैक L50M7-A2IN वेरिएंट को डिस्काउंटेड कीमत पर खरीद सकते हैं. यह अत्याधुनिक टीवी आपके वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. अपने शानदार 4K रिज़ॉल्यूशन और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, यह एंटरटेनमेंट ऑप्शंस और ऐप्स की एक विशाल सीरीज तक आसान पहुंच प्रदान करता है. अमेजन दिवाली सेल पर 36 प्रतिशत तक की छूट है. यह टीवी शानदार ग्राफिक्स और इंटेलीजेंट फंक्शनलिटी प्रदान करता है, चाहे आप मूवी प्रेमी हों, स्पोर्ट्स लवर हों या गेमर हों इस टीवी की मदद से सभी तरह के कंटेंट को आप एन्जॉय कर सकेंगे. अमेजन पर फिलहाल यह टीवी 28,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Twitter X पर अनचाहे कमेंट्स से परेशान हैं? ऑन कर लीजिए यह सेटिंग
LG 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV 55UQ7500PSF (Ceramic Black)

सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में LG 55UQ7500PSF, एक 139cm (55 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी है. बता दें यह एक हाई-एंड टेलीविजन है जो 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी के साथ स्मार्ट फीचर्स को जोड़ता है। अमेज़न दिवाली सेल पर इस पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गयी है। यह अपने शानदार डिजाइन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ एक टॉप एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करने की कोशिश करता है. अमेजन पर यह टीवी फिलहाल 40,633 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है.

Sony Bravia 50 inch 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-50X64L (Black)

सोनी ब्राविया 126cm (50 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी Google टीवी KD-50X64L ब्लैक में एक प्रीमियम टेलीविजन है जो सोनी की फेमस पिक्चर क्वालिटी को Google टीवी की स्मार्ट फीचर्स की व्यावहारिकता के साथ जोड़ता है. अमेजन दिवाली सेल के दौरान इस स्मार्ट टीवी पर 29 प्रतिशत तक की छूट दी गयी है. यह अपने आधुनिक डिजाइन और कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ एक आउटस्टैंडिंग व्यूिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. अमेजन पर फिलहाल इस टीवी की कीमत 52,990 रुपये रखी गयी है.

Also Read: Vivo V29 Pro की पहली सेल आज से शुरू, पाएं कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी
Samsung 43 inch Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV UA43CUE60AKLXL (Black)

सैमसंग 108 सेमी (43 इंच) क्रिस्टल आईस्मार्ट 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी UA43CUE60AKLXL ब्लैक में सैमसंग की क्रिस्टल UHD सीरीज का एक मेंबर है, और यह आपको प्रभावशाली पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स प्रोवाइड करता है. Amazon दिवाली सेल के दौरान यह स्मार्ट टीवी 49 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध है. अपने बेहतरीन डिज़ाइन और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के साथ, यह एक सुखद घरेलू एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है. अमेजन पर फिलहाल यह टीवी 26,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

MI 50 inch X Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV L50M7-A2IN (Black)

एक असाधारण एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस की गारंटी और फीचर रिच MI 125 सेमी (50 इंच) X सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एंड्रॉइड एलईडी टीवी L50M7-A2IN भी ब्लैक कलर में इस सेल के दौरान उपलब्ध है. इसका टारगेट अपने एडवांस डिजाइन और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के साथ आपके घर को देखने के अनुभव को फिर से रि-डिफाइन करना है. अमेजन दिवाली सेल के दौरान यह टीवी 36 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध है. यह 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले रेज़र-शार्प विज़ुअल और जीवंत रंग सुनिश्चित करता है, जबकि एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न ऐप्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं के माध्यम से कंटेंट की दुनिया प्रदान करता है. वॉइस-इनेबल्ड रिमोट कंट्रोल और Google Assistant के साथ यह नेविगेशन को भी आसान बनाते हैं. अमेजन पर यह टीवी फिलहाल 28,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है.

Also Read: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 50 Plus, देखें कीमत और फीचर्स

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel