14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput : डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, पुलिस को घर से मिलीं कुछ दवाएं

sushant singh rajput commits suicide, death, Passes away, breaking news, latest updates : महेंद्र सिंह धौनी पर बनी फिल्म में लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर जान दे दी. उनकी सुसाइड की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश स्तब्ध है. हर कोई यही पूछ रहा है कि इतना सफल एक्टर आखिर इस तरह क्यों चला गया. मुंबई पुलिस को सबसे पहले उनके नौकर ने इसकी जानकारी दी. सुसाइड की वजह का खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन पुलिस की पूछताछ में सुशांत के दोस्तों ने बताया कि वह बीते 6 महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. वहीं पुलिस को सुशांत के घर से कुछ दवाएं मिली हैं. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल लाया गया है. यहां पढ़ें इस खबर से जुड़ी सारी अपडेट्स...

लाइव अपडेट

सुशांत ने क्‍यों की सुसाइड ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्‍यों की इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि मुंबई पुलिस भी प्राथमिक तौर यही मान रही है कि उन्‍होंने सुसाइड की है. डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी हम कुछ बोल सकते हैं कि उनकी मौत क्‍यों और कैसे हुई. उन्होंने कहा, अब तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

पुलिस खंगाल रही बैंक डिटेल्‍स

मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रही है. वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अभिनेता कर्ज में थे.

सुबह 10 बजे भी निकले थे सुशांत

खबर आ रही है कि सुशांत आज सुबह 10 बजे भी अपने बांद्रा स्थित फ्लैट से निकले थे. जूस खरीदा था और उसके बाद घर की चाबी बनाने वाले को भी बुलाया था.

सुशांत ने आखिर फोन महेश कृष्णा को किया था

सुशांत ने आखिर फोन महेश कृष्णा को किया था. अभी तक मिली खबर के अनुसार उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने दोपहर में दरवाजा तोड़कर उनका शव निकाला था.

3 नौकरों और करीबियों को पूछताछ के लिए रोका

सुशांत सिंह राजपूत के 3 नौकर और करीबियों को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए घर पर ही रोक कर रखा है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह ने जब सुसाइड किया उस वक्त वह ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट पहने हुए थे. यानी आखिरी वक्त वह बहुत रिलैक्स्ड थे. फिर भी बड़ा सवाल आखिर क्यों किया सुसाइड?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर मिलने के बाद पिता का हाल

Sushant Singh Rajput : डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, पुलिस को घर से मिलीं कुछ दवाएं
Sushant singh rajput : डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, पुलिस को घर से मिलीं कुछ दवाएं 1

सुशांत के मामा ने लगाया हत्या का आरोप

मुंबई पुलिस की जांच के इतर सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने इंडिया टीवी से बात करते हुए इसे सुसाइड नहीं हत्या की बात कही है. उनके मामा पटना में रहते हैं. आपको बता दें कि सुशांत के मैनेजर दिशा ने भी कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया था.

कूपर हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत का शव लाया गया

कूपर हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत का शव लाया गया है. यहीं उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके अलावा ये भी जांच की जाएगी कि उनके घर से जो दवाएं मिली हैं वो डिप्रेशन की दवाएं हैं या कुछ और...

कुछ दिनों से थे परेशान

कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे. उन्‍हें चार महीने पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक जांच के संबंध में तलब किया था. दिशा (सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर) की आत्‍महत्‍या को लेकर भी पुलिस ने सुशांत का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था. पुलिस का कहना है कि वह तभी से वह मेंटली डिस्टर्ब थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है. उन्‍होंने लिखा,' सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों में पीछे रह गए. उनके निधन से स्तब्ध। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.'

बचकानी मुस्कान के पीछे उथल-पुथल थी

भारतीय महिला क्रिकेट कप्‍तान मिताली राज ने लिखा,' प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से सदमे में. वह कभी नहीं बता सके कि इस तरह के कठोर कदम उठाने के लिए आकर्षक बचकानी मुस्कान के पीछे क्या आंतरिक उथल-पुथल थी. आपको हमेशा याद करेंगे.'

रवि शास्‍त्री ने लिखा

रवि शास्‍त्री ने लिखा,' मैं सुशांत सिंह राजपूत के निधनसे स्तब्ध हूं. संभावनाओं के साथ एक जीवन अचानक आज समाप्त हो गया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.' क्रिकेटर अजिंक्‍य रहाणे ने लिखा,' वास्तव में दुखद और चौंकाने वाला. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने बताया

पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने बताया, ‘‘उन्होंने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. हमारी टीम वहां है.'

अनुपम खेर ने लिखा

अनुपम खेर ने लिखा,' मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों?'

तमन्‍ना भाटिया और दलकीर सलमान ने कहा

अभिनेत्री तमन्‍ना भाटिया ने लिखा,' हैरान और टूटा हुआ दिल. एक युवा, प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्द चला गया. शांति.' वहीं अभिनेता दलकीर सलमान ने लिखा,' इस खबर से बिल्कुल हतप्रभ हूं. मैं उनसे नहीं मिला और उन्‍हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था लेकिन यह वास्तव में आपको अंदर तक मारता है. इतना प्रतिभाशाली और इतना युवा. RIP'

स्‍वरा भास्‍कर ने जताया दुख

नहीं नहीं नहीं!!!!! सुशांत सिंह राजपूत के निधन की भयानक दिल दहला देने वाली खबर! शब्दों से परे चौंकाने वाला और दुखद !!! अलविदा सुशांत .. आप इतने शानदार कलाकार थे और आपको इतना लंबा रास्ता तय करना था! लेकिन मुझे आपके निधन के लिए खेद है.

बांद्रा स्थित घर पर लगा ली फांसी

सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उनके करीबी और प्रशंसक इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि अब वह हमारे बीच नहीं रहे. सुशांत की आत्‍महत्‍या की खबर सबसे पहले उनके नौकर ने पुलिस को फोन पर दी. सुंशात अपने बांद्रा (मुंबई) स्थित घर में रहते थे. वहीं उन्‍होंने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली.

सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली आत्‍महत्‍या

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Sucide) ने आत्‍महत्‍या कर ली. उन्‍होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है. फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें