21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट Smart TV, कीमत 5499 से शुरू

Best Smart TV Under 10K: अगर आप बजट रेंज में अपने लिए एक जबरदस्त स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होगी. आज हम आपको अमेजन पर अवेलेबल उन स्मार्ट टीवीज के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और यह सभी बेस्ट की केटेगरी में आते हैं.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 9

Best Smart TV Under 10K: अगर आप इस समय अपने लिए एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट टाइट होने की वजह से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर अवेलेबल उन स्मार्ट टीवीज के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और इनमें कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए इन स्मार्ट टीवीज के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 10

वर्ल्ड टेलीविज़न डे के अवसर पर दिए जा रहे डील्स: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन अपने यूजर्स को वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर स्मार्ट टीवीज पर ढेर सारे पैसों की बचत करने का मौका दे रहा है. प्लैटफॉर्म पर इस समय महज 5,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर स्मार्ट टीवीज उपलब्ध कराये गए हैं. इस स्टोरी में हम जितने भी स्मार्ट टीवीज का जिक्र करने वाले हैं वे सभी काफी स्टाइलिश होने के साथ दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप इन स्मार्ट टीवीज पर एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 11

Acer 32 inch Advanced I Series HD Ready Smart LED Google TV

एसर ब्रैंड के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक काफी पॉपुलर कंपनी है. आज हम जिस स्मार्ट टीवी की बात कर रहे हैं वह अमेजन पर 38 प्रतिशत छूट के साथ 12,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल है. प्राइस सेगमेंट के हिसाब से इस स्मार्ट टीवी में आपको काफी जबरदस्त और पावरफुल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई के साथ टू वे ब्लूटूथ का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. बता दें लाउड साउंड के लिए कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में 24W स्पीकर्स का भी इस्तेमाल किया है.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 12

iFFALCON 32 inch Bezel-Less S Series HD LED TV

iFFALCON का यह स्मार्ट टीवी 52 प्रतिशत की छूट के बाद 9,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल है. इस स्मार्ट टीवी में आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी फीचर मिल जाते हैं. इस स्मार्ट टीवी में आपको गूगल असिस्टेंट, स्क्रीन मिररिंग 64 बीट क्वाड कोर प्रोसेसर जैसे कई हाईटेक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आप अगर चाहें तो इस स्मार्ट टीवी में अपने मन पसंद ऐप्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 13

Westinghouse 32 inch HD Ready LED TV

50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद अमेजन पर यह स्मार्ट टीवी 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल है. बता दे यह एक एचडी रेडी एलईडी टीवी है. अमेजन पर इस स्मार्ट टीवी को काफी अच्छी रेटिंग्स भी मिली हुई है. यह स्मार्ट टीवी हाई कंट्रास्ट के साथ आता है और इसमें आपको वाइड व्यूइंग ऐंगल डिस्प्ले भी दिया गया है.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 14

Kodak 24 inch Special Edition Series HD Ready Smart LED TV

अमेजन पर यह स्मार्ट टीवी 30 प्रतिशत की छूट के बाद 6,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है. इस स्मार्ट टीवी में आपको फ्रेमलेस डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. इस स्मार्ट टीवी के साथ एर्गोनॉमिक स्मार्ट रिमोट दिया गया है, जिसमें Smart Hot Key और यूट्यूब को डायरेक्ट प्ले कर सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है.

Undefined
10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट smart tv, कीमत 5499 से शुरू 15

VW 24 inch Premium Series HD Ready LED TV

हमारे इस लिस्ट में यह सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी है. अमेजन पर यह 50 प्रतिशत की छूट के बाद 5,499 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है. इस स्मार्ट टीवी में आपको 20W के स्पीकर्स भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं, इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले 60Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel