ePaper

Flipkart-Amazon पर खत्म, यहां चालू है सेल, सस्ते में मिल रहे iPhones, MacBooks और iPads

23 Jan, 2026 3:40 pm
विज्ञापन
vijay sales iphone offers

विजय सेल्स रिपब्लिक डे सेल में iPhone, MacBook, टीवी और स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट, कीमतें चौंकाने वाली हैं. जानिए कौन सी डील्स हैं खास

विज्ञापन

Vijay Sales Republic Day Sale: दोस्तों, रिपब्लिक डे आते ही हर जगह सेल का माहौल बन जाता है. Flipkart और Amazon की सेल तो कुछ दिनों बाद शुरू होगी, लेकिन विजय सेल्स ने पहले ही बाजी मार ली है. यहां पर iPhone से लेकर MacBook, टीवी और स्पीकर तक सब कुछ धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहा है. मैंने जब कीमतें देखीं तो सच कहूं, आंखें खुली की खुली रह गईं.

iPhone पर सबसे बड़ा ऑफर

अगर आप iPhone लेने का प्लान कर रहे हैं तो यही सही मौका है. विजय सेल्स पर iPhone की शुरुआती कीमत 47,490 रुपये रखी गई है. वहीं iPhone 17 को आप 78,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जिस पर सीधा 4000 रुपये की बचत होगी. बैंक ऑफर जोड़ें तो कीमत और भी कम हो जाएगी.

MacBook और iPad की धमाकेदार डील

Apple के फैंस के लिए खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती. MacBook की शुरुआती कीमत 81,900 रुपये है और iPad सिर्फ 30,990 रुपये से शुरू हो रहा है. ICICI और Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.

टीवी और ऑडियो गैजेट्स पर भारी कटौती

सिर्फ फोन ही नहीं, टीवी भी बेहद सस्ते मिल रहे हैं. 8,490 रुपये से टीवी की शुरुआत हो रही है. वहीं हेडफोन और स्पीकर 489 रुपये से मिल रहे हैं. स्पीकर्स पर तो सीधा 50% तक की छूट है.

लैपटॉप और गेमिंग प्रोडक्ट्स

जिन्हें लैपटॉप चाहिए, उनके लिए भी शानदार ऑफर है. 25,990 रुपये से लैपटॉप की शुरुआत हो रही है. गेमिंग प्रोडक्ट्स की रेंज 1499 रुपये से शुरू होती है, यानी हर बजट के लिए कुछ न कुछ मौजूद है.

बैंक ऑफर्स से और बचत

ICICI और Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. यानी सेल में जो कीमतें दिख रही हैं, उससे भी कम में आप प्रोडक्ट्स घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

यह भी पढ़ें: 16GB रैम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ Motorola Signature, देखें अन्य फीचर्स और कीमत

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें