23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: लॉटरी में 11 करोड़ तक जीतने का सुनहरा मौका, जानें टिकट की कीमत और कब होगा ड्रॉ

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2025 में आप 11 करोड़ रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. ड्राॅ 31 अक्टूबर 2024 को होगा और रिजलत शाम 8 बजे ऐलान किया जाएगा. हालांकि, 30 दिनों के अंदर ही विजेताओं को अपने टिकट के साथ दावा पेश करना होगा.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: दिवाली पर अक्सर कई लोग लॉटरी पर अपनी किस्मत आजमाते हैं. ऐसे में पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2025 (Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025) आपके लिए करोड़ों रुपये जीतने का शानदार मौका लायी है. इस लॉटरी में केवल 500 रुपये का टिकट खरीदकर आप 1000 रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये तक का बड़ा इनाम जीत सकते हैं. इस बार लॉटरी का पहला पुरस्कार 11,00,00,000 रुपये का है, जिसका एक ही विजेता होगा. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी का ड्रॉ

  • ड्रॉ की तारीख : 31 अक्टूबर 2025
  • समय : शाम 8 बजे
  • जगह: लुधियाना
  • प्रथम पुरस्कार : 11 करोड़ रुपये (2 विजेताओं के लिए)
  • लॉटरी सीरीज : A, B और C

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery: क्या है प्राइज स्ट्रक्चर?

इस साल 200000 से 999999 तक नंबर्स में तीन सीरीज (A, B और C) में 24 लाख टिकट प्रिंट किए गए हैं. ऐसे में इस साल:

1st प्राइज: 11,00,00,000 रुपये (1 विजेता)
2nd प्राइज: 1,00,00,000 रुपये (3 विजेता, हर एक को 1 करोड़ रुपये)
3rd प्राइज: 50,00,000 रुपये (3 विजेता, हर एक को 5 लाख रुपये)
4th प्राइज: 10,00,000 रुपये (9 विजेता, हर एक को 1 लाख रुपये)
5th प्राइज: 5,00,000 रुपये (9 विजेता, हर एक को 50 हजार रुपये)
6th प्राइज: 9,000 रुपये (2,400 विजेता, हर एक को 900 रुपये)
7th प्राइज: 5,000 रुपये (2,400 विजेता, हर एक को 500 रुपये)
8th प्राइज: 3,000 रुपये (2,400 विजेता, हर एक को 300 रुपये)
9th प्राइज: 1,000 रुपये (1,20,000 विजेता, हर एक को 100 रुपये)

Image 305
Punjab state dear diwali bumper lottery 2025: लॉटरी में 11 करोड़ तक जीतने का सुनहरा मौका, जानें टिकट की कीमत और कब होगा ड्रॉ 3

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: कब और कैसे देखें लॉटरी ड्रॉ का रिजल्ट?

31 अक्टूबर 2025 को शाम 8 बजे लॉटरी के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. आप इस ड्रॉ को लाइव देख सकते हैं और अपने टिकट में नंबर से जान सकते हैं, कि आपकी किस्मत ने कितना आपका साथ दिया है. इसके अलावा आप विनर्स की लिस्ट पंजाब स्टेट लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: कैसे खरीदें टिकट?

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2025 में भाग लेने के लिए आपको 500 रुपये का टिकट खरीदना होगा. टिकट आप अधिकृत विक्रेता से ही खरीद सकते हैं. इस टिकट पर एक नंबर दिया होगा, जो आपकी किस्मत का फैसला करेगा.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: विजेता कैसे पा सकते हैं इनाम?

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2025 में जीतने के बाद आपको इनाम पाने के लिए ये काम करना होगा:

जीतने के बाद अपना टिकट संभाल कर रखें.
जीतने के 30 दिनों में पंजाब स्टेट लॉटरी निदेशालय, चंडीगढ़ में जाकर अपना क्लेम पेश करें.
जीती हुई राशि पर लगने वाले टैक्स का भुगतान करें.
लॉटरी के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2025: इस लॉटरी में क्या सावधानी और नियम बरतने जरूरी है?

इस लॉटरी में सावधानी बरतनी जरूरी है. जैसे कि:

सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं से ही टिकट खरीदें, ताकि नकली टिकटों से बच सकें.
अपना टिकट संभाल कर और सुरक्षित रखें और उसका स्टेटस हमेशा चेक करते रहें, क्योंकि बिना टिकट के आपको इनाम नहीं मिलेगा
टिकट का नंबर ध्यान से रखें और ड्रॉ की तारीख पर विजेताओं की लिस्ट जरूर चेक करें.

डिस्क्लेमर : प्रभात खबर अपने पाठकों को लॉटरी में किस्मत आजमाने की सलाह नहीं देता. लॉटरी एक तरह का जुआ है, जो आम आदमी की आर्थिक सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसकी आदत पड़ने पर व्यक्ति का घर-बार तक बर्बाद हो सकता है. किसी भी लॉटरी में भाग लेने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है, चाहे वह राज्य सरकार द्वारा संचालित लॉटरी ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel