10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Optical Illusion: 553 की भीड़ में छिपा है ‘558’, क्या आप 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएंगे?

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हमें डेली ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तसवीरें देखने को मिलती हैं. इन तस्वीरों में कुछ शब्द और नंबर इस तरह से छिपे होते हैं, जिन्हें ढूंढने में पसीने छूट जाते हैं. आज हम भी आपके लिए ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आए हैं. देखते हैं आप इस फोटो में '558' को 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाते है नहीं.

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कई तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें नजर आ जाती हैं. इनमें से कुछ तो इतनी पेचीदा होती हैं कि इनमें छुपी हुई चीजों लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलती. लेकिन मजे की बात ये है कि कई बार आसान दिखने वाले चैलेंज भी लोगों को खूब उलझा कर रख देते हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सबका दिमाग घुमा रही है. पहली नजर में तो ये बहुत आसान लगती है, लेकिन जब इससे हल करने बैठेंगे तो दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा.

अब आते हैं इस वायरल फोटो पर जिसमें आपको हर तरफ 553 लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा. बिल्कुल ब्रेन टेस्ट जैसा मामला है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट ये है कि इन्हीं नंबरों की भीड़ में कहीं एक ‘558’ भी छिपा हुआ है. सुनने में आसान लगता है, लेकिन यकीन मानिए, इस भीड़ में ‘558’ ढूंढना ऐसा काम है कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. तो चलिए, अब आपको भी ये चैलेंज ट्राई करना है. देखते हैं आप कितनी जल्दी ‘558’ ढूंढ पाते हैं.

Optical Illusion Photo Number
553 की भीड़ में ढूंढिए ‘558’

Optical Illusion: 99% लोग फेल हो गए ‘558’ ढूंढ़ने में

इस फोटो में छिपा ‘558’ खोजना टेढ़ी खीर के समान है. कई लोग कोशिश कर-कर के अपना सिर तक पकड़ चुके हैं. अब देखना ये है कि आप इसे पहली नजर में पकड़ पाते हैं या नहीं. लेकिन एक शर्त है और वह यह है कि आपके पास सिर्फ 10 सेकंड का समय है इसे खोजने के लिए. अगर लाख कोशिशों के बाद भी नजर न आए, तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि इसका सही जवाब यहीं मौजूद है.

Optical Illusion: आपको दिखी क्या ‘558’?

पहली नजर में ये फोटो आपको बड़ी आसान लगेगी, लेकिन इसमें छिपा हुआ ‘558’ ढूंढ पाना इतना आसान नहीं जितना आपने सोच रखा था. इसे ढूंढने के लिए आपकी नजर भी तेज होनी चाहिए और दिमाग भी चलाना पड़ेगा. अगर एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी 558 नजर ना आए, तो नीचे दी गई फोटो में उसका जवाब आप देख सकते हैं.

Optical Illusion Photo Number Answer
आपको दिखा क्या ‘558’?

यह भी देखें: Optical Illusion: बंटी की भीड़ में छिपा है ‘घंटी’, सिर्फ बाज नजर वाले ही 10 सेकंड में ढूंढ पाएंगे

यह भी देखें: Optical Illusion: सिर पकड़ लेंगे लेकिन ‘हिसार’ के बीच नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बिहार’, दम है तो ट्राय कर लें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel