29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चुपके से ऐसे देखें किसी का भी WhatsApp Status, व्यूअर लिस्ट में नहीं आएगा नाम

WhatsApp Status: व्हाट्सएप स्टेटस को बिना सामने वाले को पता चले देखने का आसान तरीका! बस अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करें या फिर ऑफलाइन मोड में जाकर ऐप खोलें. जानिए यह ट्रिक कैसे काम करती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

WhatsApp Status: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो इंटरनेट पर यह जानने में जुटे हैं की बिना किसी को पता चले उनका व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें, तो यह खबर आपके लिए है. अक्सर हम थकान या आलस्य के कारण मैसेज का जवाब नहीं देते, लेकिन दूसरों के स्टेटस अपडेट देखने की जिज्ञासा बनी रहती है. हालांकि, व्हाट्सएप पर व्यूअर लिस्ट दिखने के कारण गुप्त रूप से किसी का स्टेटस देखना मुश्किल हो जाता है. लेकिन चिंता की बात नहीं, हमारे पास इसके कुछ आसान तरीके हैं. यहां हम आपको आज दो आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस चुपके से देख सकते हैं, बिना यह पता चले कि आपने देखा है. खास बात यह है कि ये ट्रिक्स एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए कारगर हैं. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

WhatsApp Status: इन दो ट्रिक्स की मदद से देखें स्टेटस

Read Receipts ऑप्शन को कर दें बंद 

अगर आप WhatsApp पर Read Receipts को बंद कर देते हैं, तो यह न सिर्फ मैसेज पर असर डालेगा बल्कि स्टेटस व्यूअर लिस्ट में भी आपका नाम नहीं दिखेगा. यानी, अगर आपने किसी का स्टेटस देखा भी हो, तो उसे इसका पता नहीं चलेगा. इसी तरह, अगर आपका कोई कॉन्टैक्ट Read Receipts को डिसेबल कर देता है, तो आप भी यह नहीं देख पाएंगे कि उसने आपका स्टेटस देखा है या नहीं. ध्यान देने वाली बात यह है कि, Read Receipts को बंद करने से मैसेज पर भी इसका असर पड़ेगा और कोई यह नहीं जान पाएगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं.

WhatsApp पर Read Receipts बंद करने का तरीका:

  • WhatsApp खोलें और Settings में जाएं.
  • Privacy ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • Read Receipts तक स्क्रॉल करें और टॉगल को ऑफ कर दें.

ऑफलाइन हो कर देखें WhatsApp Status 

व्हाट्सएप स्टेटस को गुप्त रूप से देखने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है ऑफलाइन रहकर देखना. जैसे ही आपको पता चले कि किसी कॉन्टैक्ट ने स्टेटस अपडेट किया है, तुरंत मोबाइल डेटा और वाई-फाई बंद कर दें या एयरप्लेन मोड ऑन कर लें. नेटवर्क बंद करने के बाद, व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस देखें. चूंकि आप ऑफलाइन रहेंगे, इसलिए आपकी व्यूअर लिस्ट में नाम नहीं दिखाई देगा.

व्हाट्सएप वेब पर भी यह तरीका अपनाया जा सकता है. सबसे पहले इन्कॉग्निटो मोड में व्हाट्सएप वेब खोलें और स्टेटस टैब में देखें कि जिस स्टेटस को आप देखना चाहते हैं, वह मौजूद है या नहीं. फिर लैपटॉप/डेस्कटॉप का वाई-फाई बंद कर दें और स्टेटस देखें. देखने के बाद ब्राउजर बंद कर दें ताकि डेटा सेव न हो.

यह भी पढ़े: Instagram के नए फीचर की मदद से रिसेट कर सकेंगे अपनी फीड, आसान स्टेप्स में यहां समझें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel