19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wordle #1570 Answer 6 October 2025: आखरी कोशिश करने से पहले देख लें हिंट्स और सही जवाब

Wordle एक ऐसा ऑनलाइन गेम है, जिस पर आजकल पूरी दुनिया दीवानी हो गई है. ये गेम खेलने से दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है. अगर आप भी आज के पजल में फंस गए तो हैं तो चलिए जानते हैं Wordle #1570 का सही जवाब ताकि आपका स्ट्रीक न टूटे.

Wordle एक मजेदार शब्दों वाला गेम है. इसमें आपको डेली नए शब्द ढूंढ़ने होते हैं. Wordle खेलते-खेलते दिमाग की अच्छी-खासी कसरत भी हो जाती है और साथ ही नए-नए शब्द भी सीखने को मिलते हैं. यही वजह है कि ये गेम दुनियाभर में पॉपुलर है. लोग तो अपने रिजल्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. अगर आप भी आज की पजल में फंस गए हैं, तो टेंशन मत लीजिए क्यूंकि यहां हम आपके लिए हिंट्स और सही जवाब लेकर आएं हैं.

Wordle 1570 Hints: आज के हिंट्स

  • आज का वर्ड A से शुरू होता है.
  • आज के वर्ड में 3 वॉवेल मौजूद हैं.
  • आज के शब्द में वॉवेल A, E और U है.
  • आज के शब्द का आखिरी लेटर E है.
  • कोई अक्षर दोहराया नहीं गया है.

Wordle 1570 Answer & Meaning: जवाब और अर्थ

आज के Wordle का जवाब है AMUSE. जिसका मतलब होता है किसी को हंसाने या मजेदार लगने पर मजबूर करना.

कैसे खेले Wordle? 

पुराने खिलाड़ी तो जानते ही इसे कैसे खेलना है अगर आप नए खिलाड़ियों में से हैं तो आपके के लिए NYT Wordle शुरू में थोड़ा मुश्किल लग सकता है. इसमें खिलाड़ियों को दिन का पांच अक्षरों वाला शब्द पहचानने के लिए छह मौके मिलते हैं. हर कोशिश में इस्तेमाल किए गए अक्षरों को अलग-अलग रंगों से दिखाया जाता है, जिससे पता चलता है कि कौन सा अक्षर सही है और कौन सा नहीं. आइए आपको इन रंगों का मतलब बता देते हैं.

  • हरे रंग का मतलब है कि अक्षर बिलकुल सही जगह पर है.
  • पीला रंग दिखाता है कि अक्षर सही तो है, लेकिन गलत जगह पर रखा गया है.
  • ग्रे रंग का मतलब है कि वो अक्षर जवाब का हिस्सा ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel