24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech News: लंच बाॅक्स के आकार का यह टूल लगायेगा कैंसर का पता

न्यूयाॅर्क : वैज्ञानिकों ने कैंसर का पता लगाने वाला एक उपकरण विकसित किया है जो कि एक लंच बॉक्स के आकार का है. इसका इस्तेमाल विश्व के दूरदराज वाले इलाकों के इस बीमारी का त्वरित और सटीक तरीके से पता लगाने में किया जा सकता है. कापोसी सारकोमा (केएस) एक तरह का कैंसर होता है […]

न्यूयाॅर्क : वैज्ञानिकों ने कैंसर का पता लगाने वाला एक उपकरण विकसित किया है जो कि एक लंच बॉक्स के आकार का है. इसका इस्तेमाल विश्व के दूरदराज वाले इलाकों के इस बीमारी का त्वरित और सटीक तरीके से पता लगाने में किया जा सकता है.

कापोसी सारकोमा (केएस) एक तरह का कैंसर होता है जो रक्त वाहिकाओं में होता है. यह आमतौर पर त्वचा, मुंह में या आंतरिक घाव के रूप में उभरता है. इसका जल्द पता लगाने के बेहतर परिणाम होते हैं.

ऐसा विकासशील देशों में ऐसा हमेशा संभव नहीं होता क्योंकि वहां पैथालॉजिकल जांच में एक से दो सप्ताह का समय लग जाता है. इस उपकरण ‘टीआईएनवाई’ का मुख्य लाभ यह है कि यह बिजली, सूर्य आदि से गर्मी एकत्रित करके उसे जांच में इस्तेमाल के लिए एकत्रित कर सकता है.

यह उपकरण बिजली अस्थायी रूप से कटने पर भी काम करते रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें