34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Google Chrome का यह फीचर आजादी दिलाएगा पासवर्ड याद रखने की जिम्मेदारी से, जानें पूरी खबर

Google Chrome Password Features: आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने सभी पासवर्ड्स बिना किसी दिक्कत के याद रख सकेंगे और बिना किसी परेशानी के अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लॉग-इन कर सकेंगे.

Google Chrome Password Feature: आज का मॉडर्न दौर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. तेजी से आगे बढ़ते इस दौर के पीछे इंटरनेट का काफी बड़ा हाथ है. हम सभी इंटरनेट की दुनिया में काफी हद तक घुस चुके हैं. हम सभी इंटरनेट के आ जाने के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर काफी एक्टिव हो गए हैं और मल्टिपल अकाउंट्स हैंडल करने लगे हैं. ऐसे में दिक्कत कहां आती है? दिक्कत तब होती है जब हम किसी अकॉउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं. दरअसल इतने सारे पासवर्ड याद रखना आसान भी नहीं है. कई बार हम डायरी में भी अपने पासवर्ड लिख कर रख लेते हैं लेकिन ये भी पूरी तरह से सेफ नहीं है. आज हम आपको पासवर्ड याद रखने की इसी जिम्मेदारी से आजादी दिलाने वाले हैं.

Google Chrome का करें इस्तेमाल

Google Chrome का इस्तेमाल हम सभी ने किया है. इसके पास कई लाजवाब फीचर्स मौजूद हैं. आज हम Google Chrome के Password Manager फीचर के बारे में बात करने वाले हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपको हर एक पासवर्ड याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही पासवर्ड को बार-बार टाइप करने की जरुरत पड़ेगी. आपको केवल एक ही पासवर्ड याद रखना होगा जिसके साथ Google Chrome खुद Sync करेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर जब भी आप अपने दूसरे Google अकॉउंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर लॉग-इन करेंगे तो पासवर्ड खुद सामने आ जाएगा. आपको बस लॉग-इन करते समय अपने अकॉउंट का पहला अक्षर टाइप करना होगा. पहला अक्षर टाइप करते ही अकॉउंट का पूरा डीटेल पासवर्ड सहित खुद ब खुद फिल कर दिया जाएगा. आपके हर अकॉउंट का अलग पासवर्ड होगा लेकिन ईमेल आईडी एक ही होगी.

Password Manager फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस फीचर का इस्तेमाल आप कंप्यूटर और Android मोबाइल दोनों ही जगह बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे.

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर Google Chrome ओपन कर लें और दायीं साइड पर Close के नीचे दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें.

  • 3 डॉट्स पर क्लिक करके आपक Setting ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Offer To Save Password का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसे आपको इनेबल कर लेना होगा.

  • अब आपका काम लगभग पूरा हो चुका होगा. अब आपको सिर्फ अकॉउंट पर पहली बार लॉग-इन करते समय यूजरनेम और पासवर्ड सेव करने की अनुमती लेगा, आपको सिर्फ Save ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

  • अब आप जब भी अगली बार अपना अकॉउंट खोलेंगे तो आपको बस अपने ईमेल अकॉउंट का पहला अक्षर टाइप करना होगा बाकी सारी डीटेल्स क्रोम खुद फिल कर लेगा.

ध्यान में रखें यह बात

अगर आपका Google अकॉउंट हैक हो जाता है तो हैकर के पास सभी अकाउंट्स के पासवर्ड पहुंच जाएंगे. इसलिए आपको अकॉउंट अगर कभी हैक होता है तो आपको अपने सभी अकॉउंट के पासवर्ड बदलने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें