Facebook ने अपने यूजर्स की डेटा सिकयोरिटी पर पिछले पांच साल में 13 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने कहा है कि वह उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर लगातार काम कर रहा है और 2016 से इस क्षेत्र के लिए निर्धारित टीमों और प्रौद्योगिकी पर उसने 13 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.
सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि उसने अपने उन्नत आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से इस साल के शुरुआती छह महीनों के दौरान तीन अरब जाली फेसबुक खातों को बंद किया है. फेसबुक की तरफ से यह टिप्पणी उस समय आई है जब अमेरिकी कंपनी कई मौकों पर बताये जाने के बावजूद खामियों को ठीक करने में विफल रही है.
फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमारे प्रभाव के बारे में चल रहे शोध और बातचीत, नये मुद्दों की पहचान करने और उनसे आगे निकलने के कुछ प्रभावी तरीकों में एक हैं. उसने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि हम हर समस्या को तुरंत ढूंढ और ठीक कर लेते हैं. लेकिन इस दृष्टिकोण और अन्य परिवर्तनों के साथ हमने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें निजता और सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल है.
फेसबुक ने हालांकि यह स्वीकार किया कि अतीत में उसने अपनी उत्पाद विकास प्रक्रिया के दौरान पहले सुरक्षा और सुरक्षा चुनौतियों का समाधान नहीं किया था. ब्लॉग में कहा गया कि कंपनी के पास वर्तमान में 40,000 लोग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा पर काम कर रहे हैं. वर्ष 2016 से इस क्षेत्र में टीमों और प्रौद्योगिकी पर 13 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.
आपको अगर ऐसा लग रहा है कि फेसबुक से आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है, तो इन बातों का ध्यान रखें- 1. फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंड ना बनाएं, 2. अगर आपने पहले किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंड बनाया है, तो उसे अनफ्रेंड कर दें, 3. अपनी फेसबुक प्रोफाइफ को लॉक रखें. इससे कोई अनजान व्यक्ति आपकी फेसबुक प्रोफाइल को नहीं देख सकेगा. (इनपुट:भाषा)