36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Affordable Smart TV: सबसे सस्ते मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी लायी यह कंपनी

Affordable Smart TV: Samsung, Realme, Xiaomi, OnePlus और Micromax जैसी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों के बाद अब एक और कंपनी ने Smart TV मार्केट में एंट्री मारी है. भारतीय ब्रांड Karbonn ने स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स के बाद इस फेस्टिव सीजन में टीवी सेगमेंट में नये मॉडल्स के साथ प्रवेश किया है.

Affordable Smart TV: Samsung, Realme, Xiaomi, OnePlus और Micromax जैसी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों के बाद अब एक और कंपनी ने Smart TV मार्केट में एंट्री मारी है. भारतीय ब्रांड Karbonn ने स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स के बाद इस फेस्टिव सीजन में टीवी सेगमेंट में नये मॉडल्स के साथ प्रवेश किया है.

Karbonn ने Smart LED TV रेंज में तीन मॉडल्स KJW39SKHD, KJW32SKHD और KJWY32SKH उतारे हैं. वहीं, एलईडी टीवी रेंज में KJW32NSHD और KJW24NSHD पेश किये गए हैं. कंपनी का अगले 2 सालों में मौजूदा 5 मॉडल्स से 15 नये मॉडल्स उतारने का लक्ष्य है.

KJW32SKHD स्मार्ट एलईडी टीवी मॉडल बेजल-लेस डिजाइन और इन-बिल्ट ऐप स्टोर के साथ आता है और स्मार्ट एलईडी टीवी की रेंज एचडी डिस्प्ले ऑफर करती है. इस Smart TV को मल्टिपल डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट करने की सुविधा भी मिलेगी.

Also Read: Diwali से पहले Thomson ने उतारी सस्ती Smart TV की नयी रेंज, मिलेंगी ये खूबियां
Karbonn Smart Tv 39 inch (KJW39SKHD)

कार्बन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टीवी मॉडल को लिस्ट किया गया है. जैसे ही आप Buy Now पर क्लिक करेंगे आप सीधे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. रिलायंस डिजिटल की ऑफिशियल साइट से पता चला है कि इस मॉडल का दाम 16,990 रुपये है.

Karbonn 32 inch Smart Tv (KJW32SKHD)

रिलायंस डिजिटल की आधिकारिक साइट पर यह मॉडल 10,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. वहीं, Karbonn 24 inch LED TV (KJW24NSHD) उन लोगों के लिए है, जिनका बजट ज्यादा नहीं है. इस मॉडल की कीमत 7,990 रुपये है. Karbonn 32 inch LED TV (KJW32NSHD) 32 इंच का एलईडी टीवी है और इसकी कीमत 9,990 रुपये है.

Also Read: Realme लायी नया Smart TV, कीमत-फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें