रांची/नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि वह उनकी पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करें. झामुमो इस आग्रह पर जल्द ही निर्णय भी लेगा.
झामुमो ने इसके संकेत दिये हैं कि पार्टी के अंदर ममता बनर्जी के आग्रह पर विचार हो रहा है़ खास बात यह है कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है, जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस ने वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन किया है.
झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ संवाद होता रहता है. उन्होंने कहा कि यह हमारी मांग थी कि पश्चिम बंगाल, बिहार और ओड़िशा के कुछ क्षेत्रों को झारखंड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था, क्योंकि वे राज्य के लिए आंदोलन का हिस्सा थे.
लेकिन, वर्ष 2000 में जो सीमा बनायी गयी थी, उसमें कुछ क्षेत्रों को छोड़ दिया गया था. झामुमो का मानना है कि पश्चिम बंगाल के चाय बागानों में अधिकांश लोग झारखंड के हैं. इसलिए, उनका वहां प्रभाव है. झामुमो नेता ने कहा कि हालांकि वहां भाजपा को वहां पीछे धकेलना है. इस पर फैसला लिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon