राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रामगंज से इस्लामपुर आ रहे एक ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. मौके पर ही इस्लामपुर ब्लॉक कार्यालय के कैशियर आशीष चन्द्र की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला. सभी को इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहीं इलाज के दौरान बीडीओ कार्यालय के एक और अस्थायी कर्मचारी संजय मुंशी तथा कार चालक स्वपन मुर्मू की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ इस्लामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस सड़क दुर्घटना की वजह से कुछ समय के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. ट्रक चालक फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रक तथा क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.