इस घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने मानिकचक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार रात को मोहम्मद साहेब मोटरसाइकिल से अपने घर नूरपुर लौट रहे थे. इलाके में उनकी पहचान तृणमूल नेता के रूप में है. गांव के अंधेरे रास्ते पर चार से पांच बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
उनके शरीर पर कई वार किये गये. मोहम्मद साहेब ने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने गमछे से चेहरा ढंक रखा था. ऊपर से अंधेरा होने के कारण उन्हें पहचाना नहीं जा सका. लेकिन वे सभी लोग माकपा से जुड़े हुए हैं. क्योंकि, कुछ महीने पहले मेरी पत्नी शहनाज बीबी ने माकपा की आलोचना करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. बाद में वह तृणमूल में शामिल हो गयी थीं. तभी से माकपा संरक्षित बदमाश उनके पीछे पड़े हुए हैं.
बीच-बीच में धमकी भी दी जाती थी. तृणमूल नेता ने बताया कि हमले के बाद वह बेहोश हो गये. बदमाशों ने उन्हें मृत समझ कर छोड़ दिया. उनके चले जाने के बाद कुछ लोग रास्ते से गुजरे और उन्होंने बचाया. शहनाज बीबी ने बताया कि तृणमूल में जाने के बाद से ही हमारे परिवार को तरह-तरह से माकपा के बदमाश निशाना बने रहे हैं. इन्हीं बदमाशों ने मेरे पति की हत्या की कोशिश की. हमलोगों ने बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. मानिकचक थाने के ओसी कुणाल कांति दास ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने और उनकी तलाश की जा रही है.