जलपाईगुड़ी. सरकारी होम से बच्चों के बार-बार भागने की घटना को रोकने के लिए कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने कदम बढ़ाया है. वे होम में रहनेवाले बच्चों के साथ रहकर उनके बारे में जानेंगे और उन्हें कविता, नाटक, कहानी व अभिनय आदि सिखायेंगे. लीगल राइट प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन जलपाईगुड़ी कोरक होम के साथ खड़ा हुआ है. संगठन के सदस्य करीब एक महीने तक होम के बच्चों के साथ रहेंगे.
जलपाईगुड़ी लीगल राइट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अतींद्र चौधरी ने बताया होम में रहनेवाले बच्चों की समस्या उनके साथ रहकर ही जानी जा सकती है. बच्चों में पलायन करने की मानसिकता तेजी से बढ़ रही हैं, जिसे रोकने आवश्यक है. इसी वजह से हमलोगों ने एक महीना इन बच्चों के साथ बिताने का निर्णय लिया है. बच्चों के साथ घुल मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न तरह के खेल, कविता पाठ, कहानी, नाटक आदि करके मनोरंजन का तरीका सिखाया जायेगा.
होम प्रभारी प्रणय दे ने बताया कि होम के बच्चों में पलायन की मानसिकता को रोकने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. होम प्रबंधन की सहायता के लिए शहरवासियों से भी अपील की गयी थी. एक संगठन ने हाथ बढ़ाया है.