Advertisement
एनबीएसटीसी के बस चालक पर जानलेवा हमला
घायल चालक बालूरघाट स्पेशियलिटी अस्पताल में पिकअप वैन पर सवार युवकों ने हमला किया वामपंथी श्रमिक संगठनों ने जताया विरोध बालूरघाट : ओवरटेकिंग को लेकर एक पिकअप वैन में सवार कुछ युवकों ने उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था (एनबीएसटीसी) के चालक पर हमला बोल दिया. पेट और पैर में लोहे की रॉड घुसाकर नूरुल इसलाम […]
घायल चालक बालूरघाट स्पेशियलिटी अस्पताल में
पिकअप वैन पर सवार युवकों ने हमला किया
वामपंथी श्रमिक संगठनों ने जताया विरोध
बालूरघाट : ओवरटेकिंग को लेकर एक पिकअप वैन में सवार कुछ युवकों ने उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था (एनबीएसटीसी) के चालक पर हमला बोल दिया. पेट और पैर में लोहे की रॉड घुसाकर नूरुल इसलाम को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस सरकारी बस चालक का इलाज चल रहा है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट थाने के पतिराम बाहीचा इलाके में 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना घटी. घायल चालक नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट इंप्लाइज यूनियन की सचिव मंडली और मालदा जिला सीटू के सचिव मंडली का सदस्य है. वह मालदा-बालूरघाट सुपर बस की ड्यूटी पर थे.
बालूरघाट सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भरती बस चालक नूरुल इसलाम ने बताया कि वह मालदा डिपो में कार्यरत हैं. रविवार की सुबह सुपर बस लेकर वह मालदा से बालूरघाट आ रहे थे.
रास्ते में एक पिकअप वैन काफी देर से पास नहीं दे रही थी. वैन में कुछ युवक सवार थे, जो ढलाई के काम से जुड़े लग रहे थे. 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्ला के पास सड़क चौड़ी मिलते ही वह पिकअप वैन को ओवरटेक करके आगे चले गये. इसके बाद बाहीचा इलाके में वैन उनकी गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गयी और रास्ता रोक दिया. इसके बाद गाड़ी में सवार युवक उतरे और बस में घुस कर लोहे की रॉड, बेल्चा, कुदाल आदि से हमला कर दिया. पेट और पैर में लोहे की रॉड घुसा दी. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह उनकी जान बचायी. घटना के बाद हमलावर भाग निकले. लेकिन कंडक्टर ने हमलावरों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था. पहले घायल चालक को बीएसएफ अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां से बालूरघाट सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भरती किया गया. आरोपियों की गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस में बालूरघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
बस चालक पर हमले के विरोध में विभिन्न वामपंथी श्रमिक संगठन उतर आये हैं. जिला वामफ्रंट के चेयरमैन मानवेश चौधरी ने हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की है. इन लोगों ने सड़क पर उतर कर भी विरोध जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement