Advertisement
350 आंदोलनकारी गिरफ्तार, पुलिस ने बाद में रिहा किया
सिलीगुड़ी : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा नारदा स्टिंग कांड में 12 तृणमूल नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूरे राज्य में विरोधियों ने हल्लाबोल शुरु कर दिया है. इसी क्रम में वाम मोरचा के घटक दल फॉरवार्ड ब्लॉक ने भी सिलीगुड़ी में कानून तोड़ो आंदोलन किया. फॉरवार्ड ब्लॉक ने रैली निकाल कर […]
सिलीगुड़ी : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा नारदा स्टिंग कांड में 12 तृणमूल नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूरे राज्य में विरोधियों ने हल्लाबोल शुरु कर दिया है. इसी क्रम में वाम मोरचा के घटक दल फॉरवार्ड ब्लॉक ने भी सिलीगुड़ी में कानून तोड़ो आंदोलन किया. फॉरवार्ड ब्लॉक ने रैली निकाल कर हिलकर्ट रोड स्थित सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय के सामने कानून तोड़ो आंदोलन किया. पुलिस प्रशासन ने फॉरवार्ड ब्लॉक के 350 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने की घोषणा कर रिहा कर दिया.
लंबे समय के बाद सीबीआइ ने नारदा स्टिंग कांड में पैसे लेते दिखाये गये तृणमूल के 12 नेता, मंत्री व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस खबर के बाद ही पूरे राज्य में विरोधी ममता सरकार के खिलाफ मोरचा खोल रहे हैं. मंगलवार दोपहर दार्जिलिंग जिला फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से महकमा शासक कार्यालय के सामने कानून तोड़ो आंदोलन किया गया.
आंदोलनकारियों ने एक रैली निकाली. उसके बाद हिलकार्ट रोड स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय और सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय के सामने पुलिस के जोर जबरदश्ती कर कानून तोड़ो आंदोलन किया. आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिये उत्तर बंगालविकास मंत्रालय के सामने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल व रैफ की तैनाती की गयी थी.
प्रशासन बज्र और वाटर कैनन के साथ हर परिस्थिति के लिये तैयार खड़ी थी. आंदोलनकारियों ने पुलिस घेरे को पार कर महकमा शासक कार्यालय में जाने की काफी कोशिश की. पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रशासन की ओर से 350 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने की घोषणा की गयी. पुलिस की यह घोषणा होते ही आंदोलनकारी शांत हुए और आंदोलन को सफल बताया.
फॉरवार्ड ब्लॉक दार्जिलिंग जिला सचिव अनिरूद्ध बसु ने बताया कि सीबीआइ ने नारदा कांड के आरोपी तृणमूल नेता, मंत्रियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिर भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. राज्य की जनता को लूटने वाले आरोपी तृणमूल नेता मंत्रियों की गिरफ्तारी होने तक फॉरवार्ड ब्लॉक का आंदोलन पूरे राज्य भर में लगातार जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर प्रत्येक सप्ताह, प्रत्येक महीना राज्य के विभिन्न स्थानों में कानून तोड़ो, सड़क जाम से लेकर धरणा प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि आज का हमारा कानून तोड़ो आंदोलन सफल रहा. पुलिस प्रशासन ने 350 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर छोड़ कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement