वाम मोरचा तथा कांग्रेस द्वारा भी शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस तथा वाम मोरचा के बीच फिलहाल चुनावी तालमेल की बातचीत चल रही है. अगर दोनों पार्टियों में कोई समझौता हो जाता है, तो एक साथ उम्मीदवारों के नाम जारी किये जायेंगे.
इस बीच, चुनावी अधिसूचना के अनुसार, इस महीने की 17 तारीख से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 24 तारीख तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 27 अप्रैल है. 14 मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. चुनाव की घोषणा होते ही रायगंज शहर में दीवार पर कब्जा करने का काम भी शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस इसमें आगे है. तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए दीवार लेखन का भी काम भी शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में यहां चुनावी गरमी और बढ़ने की संभावना है.