सिलीगुड़ी. विकास में पक्षपात करने का आरोप लगाकर तृणमूल ने अंचल कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. माटीगाड़ा 18 खाइ ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्यों के इलाके में समस्याओं का अंबार है.इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने तृणमूल के नेतृत्व में माकपा प्रधान असीत नंदी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. प्रधान ने तृणमूल पर बिना […]
सिलीगुड़ी. विकास में पक्षपात करने का आरोप लगाकर तृणमूल ने अंचल कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. माटीगाड़ा 18 खाइ ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्यों के इलाके में समस्याओं का अंबार है.इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने तृणमूल के नेतृत्व में माकपा प्रधान असीत नंदी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. प्रधान ने तृणमूल पर बिना इजाजत के कार्यालय घेराव करने का आरोप लगाया है.
बुधवार दोपहर 18 खाइ ग्राम पंचायत अंतर्गत कई इलाकों के लोगों ने एकसाथ अचानक शिव मंदिर स्थित अंचल कार्यालय पहुंकर घेराव आंदोलन शुरु कर दिया. स्थानीय तृणमूल नेता दुर्लभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने समस्याओ से संबंधित ज्ञापन भी माकपा प्रधान असीत नंदी को सौंपा.
तृणमूल के दुर्लभ चक्रवर्ती ने बताया 18 खाइ ग्राम पंचायत के माकपा प्रधान विकास को लेकर पक्षपात कर रहे हैं. माकपा पंचायत सदस्यों के इलाके में सड़क निर्माण, ड्रेन निर्माण सहित सभी प्रकार का विकास कार्य जारी है. जबकि तृणमूल सदस्यों के इलाकों में समस्याओं का अंबार सा लग गया है. सफाइ तक ठीक से नहीं करायी जा रही है. वर्षा आने को है . कई तृणमूल पंचायत सदस्यों के इलाको में ड्रेन की सफाई व जल निकासी व्यवस्था बदहाल है.
समस्याओं से कई बार प्रधान को अवगत कराने के बाद भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया. अंत में बाध्य होकर आंदोलन का निर्णय लिया गया है. कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया है.18 खाइ ग्राम पंचायत के माकपा प्रधान असीत नंदी ने बताया कि बिना किसी अग्रिम जानकारी के तृणमूल ने आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा है. तृणमूल के आंदोलन की वजह से पूरे कार्यालय का काम-काज बाधित हुआ. विकास कार्य में पक्षपात करने के आरोप को खारिज करते हुए श्री नंदी ने बताया कि पूरे ग्राम पंचायत इलाके में कार्य किये जा रहे हैं.