मालदा. पांच अस्थायी कर्मियों पर काफी दिनों से काम न करने के बावजूद वेतन उठाने का आरोप है. इसकी जांच इंगलिशबाजार नगरपालिका ने शुरू कर दी है. ये पांचों अस्थायी कर्मी नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के रहनेवाले हैं. पिछले बोर्ड के समय इनकी नियुक्ति हुई थी. वर्तमान नगरपालिका चेयरमैन निहार घोष ने मामले की […]
मालदा. पांच अस्थायी कर्मियों पर काफी दिनों से काम न करने के बावजूद वेतन उठाने का आरोप है. इसकी जांच इंगलिशबाजार नगरपालिका ने शुरू कर दी है. ये पांचों अस्थायी कर्मी नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के रहनेवाले हैं. पिछले बोर्ड के समय इनकी नियुक्ति हुई थी. वर्तमान नगरपालिका चेयरमैन निहार घोष ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
श्री घोष ने बताया कि नौ नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद संजय शर्मा ने एक शिकायत पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि उनके वार्ड में पांच अस्थायी कर्मी हैं, जो काफी दिनों से काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन मासिक वेतन उठा रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
चेयरमैन ने कहा कि केवल नौ नंबर वार्ड में नहीं, बल्कि अन्य वार्डों में भी इस तरह के कुछ अस्थायी और कांट्रैक्ट कर्मी हैं, जो कई-कई दिन तक बिना काम किये वेतन उठा रहे हैं. ऐसे कर्मियों की सूची विभिन्न वार्डों के पार्षदों से मांगी गयी है. चेयरमैन ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों के मासिक वेतन पर 70 लाख रुपये खर्च होते हैं. अगर कोई बिना काम किये वेतन ले रहा है, तो इससे नगरपालिका को काफी नुकसान हो रहा है.
नौ नंबर वार्ड के पार्षद संजय शर्मा ने कहा कि नगरपालिका ने अस्थायी कर्मचारियों के बारे में सूचना मांगी थी. उसी के आधार पर बताया गया कि वार्ड में कुल 16 कर्मचारी हैं. इसमें से पांच कर्मी कभी नहीं आते, लेकिन उनके नाम पर वेतन उठ रहा है. उल्लेखनीय है कि अस्थायी कर्मचारियों को 150 रुपये दैनिक मजदूरी मिलती है.