21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि: बम, बम भोले… के जयकारों से गूंजा सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी. भगवान शिव-पार्वती का विवाह लगन ‘महाशिव रात्रि’ शुक्रवार को रात 10 बजे से शुरू हुआ. इसके मद्देनजर आज सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. जलाभिषेक के लिए दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान बम, बम भोले… के जयकारों से सिलीगुड़ी गूंजायेमान रहा. महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य […]

सिलीगुड़ी. भगवान शिव-पार्वती का विवाह लगन ‘महाशिव रात्रि’ शुक्रवार को रात 10 बजे से शुरू हुआ. इसके मद्देनजर आज सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. जलाभिषेक के लिए दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान बम, बम भोले… के जयकारों से सिलीगुड़ी गूंजायेमान रहा. महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य पर कई शिवालयों में महारूद्राभिषेक का भी आयोजन हुआ. शिव भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका और सुख-शांति, वैभव और लंबी आयु की मन्नतें मांगी.

विवाहित महिलाओं ने जहां अपने पति और पूरे परिवार के लंबी आयु के लिए दिनभर निरजला उपवास रही वहीं, कुंआरी युवतियों ने मनपसंद पति पाने और जल्द विवाह के लिए उपवास किया. रात 10 बजे शहर के कई इलाकों में शिव-पार्वती विवाह की सजीव झांकी भी निकली.

बच्चे शिव-पार्वती की वेश-भूषा में सजकर पूरे इलाके में भ्रमण पर निकले. बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित गौशाला, पंचमुखी बालाजी मंदिर, गौरीय मठ, खालपाड़ा स्थित राधाकष्ण मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रामजानकी मंदिर, संतोषीनगर स्थित सालासर दरबार, संतोषी मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, बालाजी घाटा मंदिर, राणीसती मंदिर, महावीरस्थान स्थित महावीर मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आनंदमयी काली मंदिर, कंबलपट्टी स्थित संकटमोचन मंदिर, विधानमार्केट स्थित शिव मंदिर, सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर समेत सभी शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. माटीगाड़ा के तूंबाजोत के देवराजनगर में नवनिर्मित शिव मंदिर में सुबह पांच बजे से ही बाबा का महारूद्राभिषेक किया गया. दिनभर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए. शाम को कोलकाता की मशहूर गायिका मंदिरा ग्रुप और उनकी पूरी टीम के कलाकारों ने भजन गीतों को पेश कर समां बांध दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में यजमान ब्रह्मदेव, किशन अग्रवाल, संतोष केसरी, मिथिलेश सिंह समेत पूरे इलाके के शिवभक्तों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

‘चांदमुनी मंदिर’ में शुरू हुआ मेला ः उत्तर बंगाल का एतिहासिक शिवालय सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा स्थित ‘चांदमुनी मंदिर’ में आज से दो दिवसीय मेला भी शुरू हो गया. जलाभिषेक करने के लिए कई शिव भक्त कई मिलों की पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे और लंबी कतार में घंटों खड़े होकर शिवलिंग में जलाभिषेक करने के लिए अपने समय का इंतजार भी करना पड़ा. जलाभिषेक के बाद कई भक्तों ने पौराणिक रीति के तहत कबूतरों को आकाश में भी उड़ाते देखा गया.

दो दिवसीय इस मेले दूर-दराज से कई साधु-संतों व तांत्रिकों ने भी कल से ही अपना डेरा लगा लिया है और शिव आराधना में लिन हो गये हैं. इस एतिहासिक शिवालय के साथ कई पौराणिक कहानियां जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि यह मंदिर मां शक्ति के कई शक्ति पीठों में से एक है. जब मां शक्ति के शरीर का विभिन्न हिस्सा कट-कटकर धरती पर इधर-उधर बिखरा था तभी मां के माथे का चांद इसी मंदिर में आकर गिरा. तभी से यह जगह चांदमुनी के नाम से विख्यात हो गया. मां का वह चांद इस मंदिर में आज भी स्थापित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें