जलपाईगुड़ी: शिशु तस्करी की आरोपी होम संचालिका चंदना चक्रवर्ती की मददगार भाजपा नेत्री जूही सरकार चौधरी के साथ उनकी पार्टी खुलकर सामने आ गयी है. भाजपा के पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम लोग जूही के साथ हैं. यह सही है कि चंदना चक्रवती जूही को लेकर दिल्ली गयी थी, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है.
शिशु तस्करी मामले में तृणमूल के कई नेता-नेत्री, जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी जुड़े हुए हैं, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया जा रहा है, केवल जूही का ही नाम लिया जा रहा है. दिलीप घोष ने व्यंग्य करते हुए कहा कि तृणमूल खुद चलनी है और सूप की गलती खोजती फिर रही है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से भाजपा को रोकने की कोशिश की जा रही है.
श्री घोष ने कहा, आज मैंने अपने कार्यकर्ताओं को संयम बरतने को कहा था. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने के बारे में एसपी को बताया था, लेकिन उनके सामने वो लोग (तृणमूल के लोग) चाकू मार देने की बात कह रहे हैं. फिर अगर ऐसा वो लोग करें, तो मैंने अपने कार्यकर्ताओं को उनका हाथ-पैर तोड़ देने को कह दिया है. गुरुवार को जलपाईगुड़ी के एक गैरसरकारी भवन में दिलीप घोष की पार्टी बैठक थी. भवन के बाहर तृणमूल छात्र परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. दिलीप घोष के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इसके बाद दिलीप घोष ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हमने तो पहले कुछ किया नहीं, लेकिन अब वो लोग आयें तो कार्यकर्ताओं को उनकी टांग तोड़ देने के लिए कह दिया है. उन्होंने कहा कि किसी को दिल्ली ले जाने का मतलब अपराध में शामिल होना नहीं है. किसी से सुविधा लेकर उसे सुविधा दिलाना अपराध है.