Advertisement
मेयर के खिलाफ जारी है तृणमूल का आंदोलन
आंदोलन. अबकी 40 नंबर वार्ड पार्षद ने खोला मोरचा सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी है. पार्टी किसी भी कीमत पर मेयर अशोक भट्टाचार्य को चैन से नहीं बैठने देना चाहती. कुछ महीने पहले ही सिलीगुड़ी नगर निगम मेयर के खिलाफ तृणमूल […]
आंदोलन. अबकी 40 नंबर वार्ड पार्षद ने खोला मोरचा
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम मोरचा बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी है. पार्टी किसी भी कीमत पर मेयर अशोक भट्टाचार्य को चैन से नहीं बैठने देना चाहती.
कुछ महीने पहले ही सिलीगुड़ी नगर निगम मेयर के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की शुरूआत की थी. इस क्रम में हर दिन नगर निगम में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी था और इसके साथ ही विभिन्न बोरो कमेटियों के कार्यालयों पर भी तृणमूल कांग्रेस का घेराव चल रहा था. कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर से यह दौर शुरू हो गया है. सिलीगुड़ी नगर निगम में वार्ड नंबर 40 के तृणमूल काउंसिलर सत्यजीत अधिकारी ने अपने वार्ड में किसी भी प्रकार का काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ दिया है. श्री अधिकारी सोमवार को भारी संख्या में वार्डवासियों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंचे और मेयर कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. कुल 14 सूत्री मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है. तृणमूल के इस आंदोलन को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे.
भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री अधिकारी ने मेयर पर अपने वार्ड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 40 नंबर वार्ड में सड़क एवं नाले सहित कई प्रकार की समस्याएं हैं, लेकिन मेयर इसके समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. उनके वार्ड में शरदचन्द्रपल्ली की सड़क पिछले दह साल से बेहाल है. वह इस पत्थर के रास्ते को बनाने की मांग कई बार मेयर से कर चुके हैं, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
उनके वार्ड में ड्रेनों की हालत भी काफी खराब है. पुराने ड्रेन टूट-फुट गये हैं. उनकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. नये ड्रेन का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से बरसात में जल जमाव सबसे बड़ी समस्या होती है. उन्होंने 40 नंबर वार्ड में बदहाल ड्रेनों की मरम्मत करने तथा नये ड्रेन बनाने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या भी कम है. कई कर्मचारी की मौत हो गई है, लेकिन उनके स्थान पर नये कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. उन्होंने अपने वार्ड के वार्डमास्टर को भी हटाने की मांग की.
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान मेयर के राज में लाभार्थियों को विधवा भत्ता एवं वृद्धा भत्ता आदि की सुविधाएं भी बंद हो गयी है. उन्होंने बंद पड़े भत्ते को तत्काल चालू करने की मांग के साथ ही नये लाभार्थियों के नाम सूची में शामिल करने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि उनके वार्ड में पेय जल की आपूर्ति भी ठीक तरह से नहीं हो रही है. उन्होंने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पानी का नलका लगाने की भी मांग की. श्री अधिकारी ने शीघ्र ही इस समस्या के समाधान नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की भी धमकी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement