पांच सहयोगियों के साथ डीएसटीपीएस में ट्रेनिंग के लिए आया था हावड़ा से
Advertisement
अंडाल में तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग छात्र की मौत
पांच सहयोगियों के साथ डीएसटीपीएस में ट्रेनिंग के लिए आया था हावड़ा से आसनसोल की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव, परिजनों की पुलिस ने भेजी सूचना अंडाल : अंडाल प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के पीछे दक्षिण दिशा में स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डीवीसी प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग करने आये विद्युत अभियंता छात्र मुकुल […]
आसनसोल की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव, परिजनों की पुलिस ने भेजी सूचना
अंडाल : अंडाल प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के पीछे दक्षिण दिशा में स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डीवीसी प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग करने आये विद्युत अभियंता छात्र मुकुल गोस्वामी (25) की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही वीडीओ मानस कुमार पांडा ने तुरंत अंडाल थाना पुलिस को जानकारी दिया. इसकी जानकारी आसनसोल स्थित रेस्क्यू टीम को दी गयी. आसनसोल सिविल डिफेंस क्विक रिस्पांस की नौ सदस्यीय टीम वहां पहुंची तथा 20 मिनट में उसे तालाब से बाहर निकाला. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार हावड़ा जिले के लिलुआ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से छह छात्र यथा- मुकुल गोस्वामी. यूनिस बनर्जी, रोहन मल्लिक, एक्यू बसु, शौकत सिन्हा तथा सुपर्णा कांति दे बीते छह फरवरी को ट्रेनिंग के लिए अंडाल डीएयपीटीएस आये थे. उन्होंने 20 फरवरी तक ट्रेनिंग लेना था. सभी पास के एक होटल में ठहरे थे. अपने कार्य प्लांट में समाप्त कर दोपहर को स्नान करने के लिए तालपुकुर (तालाब) में आये थे. उसी दौरान पानी में तैरने समय मुकुल डूब गया. काफी समय तक उसके बाहर न आने पर उसके सहयोगियों ने शेर मचाया तथा स्थानीय निवासियों से मदद मा ंगी. इसकी सूचनी बीडीओ को दी गयी.
चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद अंडाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement