27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइ लीग: सिलीगुड़ी में हाइ अलर्ट

सिलीगुड़ी. इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच आइ लीग फुटबॉल मैच को लेकर सिलीगुड़ी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में आइ लीग के दो मैच होने हैं. इन दोनों मैचों को लेकर सिलीगुड़ी की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गयी है. शहर में प्रवेश होने वाली प्रत्येक […]

सिलीगुड़ी. इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच आइ लीग फुटबॉल मैच को लेकर सिलीगुड़ी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में आइ लीग के दो मैच होने हैं. इन दोनों मैचों को लेकर सिलीगुड़ी की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गयी है. शहर में प्रवेश होने वाली प्रत्येक गाड़ी व लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही दोनों टीमों के होटल के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. इस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच मैच हमेशा से रोमांचक रहा है.

एक बार फिर ऐसा ही रोमांचक नजारा सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में 12 फरवरी यानि कल देखने को मिलेगा. रविवार की शाम चिर प्रतिद्वंदी इस्ट बंगाल और मोहन बागान फिर से आमने सामने होंगे. रोमांच से भरे इस मुकाबले में किसी भी प्रकार के खलल को रोकने के लिये राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं. शनिवार की शाम पुलिस प्रशासन, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद व दोनों टीम प्रबंधन के साथ उन्होंने एक बैठक की. इस बैठक में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.एस. लेप्चा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष अरूप रतन घोष व सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे.

पार्किंग की नयी व्यवस्था
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि रविवार का मुकाबला भी काफी रमांचक होगा. दोनों टीमों ने अच्छी तैयारी है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से पुख्ता किया गया है. मैदान में रौशनी के लिये दिन के एक बजे ही लाईट जला देने का निर्देश दे दिया गया है. इसके साथ ही पार्किंग के लिये सिलीगुड़ी ब्यॉज हाई स्कूल का मैदान और सिलीगुड़ी महानंदा नदी का निरंजन मौलिक घाट निर्धारित किया गया है. मैच देखने आये दर्शकों को चारपहिया और दोपहिया वाहनों की इन्हीं दो स्थानों पर पार्किंग करनी होगी.

क्या कहती हैं पुलिस कमिश्नर
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.एस. लेप्चा ने बताया कि मैच के दिन कंचनजंघा स्टेडियम के आस-पास के इलाके में उच्च सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त शहर के प्रवेश और निकास सड़क पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. नाका चेंकिंग से लेकर गश्ती बढ़ा दी गयी है. टीम के होटल को कइ स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. बिना किसी विघ्न के मैच सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें