Advertisement
15 मार्च से विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया था राज्य सरकार की पहल पर 11 करोड़ 35 लाख रुपये किये जा रहे हैं खर्च बालूरघाट. आगामी मार्च महीने से बालूरघाट-कोलकाता विमान सेवा की शुरूआत हो रही है. गुरूवार को बालूरघाट हवाई अड्डे का जायता लेने के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि […]
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया था
राज्य सरकार की पहल पर 11 करोड़ 35 लाख रुपये किये जा रहे हैं खर्च
बालूरघाट. आगामी मार्च महीने से बालूरघाट-कोलकाता विमान सेवा की शुरूआत हो रही है. गुरूवार को बालूरघाट हवाई अड्डे का जायता लेने के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि दल ने यह जानकारी दी. यहां जारी निर्माण कार्य को 15 मार्च तक समाप्त कर उसी महीने से हवाइ सेवा शुरू करने की संभावना जतायी गयी है. इससे दक्षिण दिनाजपुर जिला सहित आस-पास के इलाके के लोगों का हवाइ सफर करने का सपना पूरा होगा.
खंडहर में तब्दील हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार के लिये राज्य सरकार ने कदम उठाया है. गुरूवार को इस कार्य का जाएजा लेने के लिये राज्य सरकार की एक टीम बालूरघाट पहुंची.
इस टीम में हेलीकॉप्टर सर्विसेस के निदेशक दीपक गुप्त एवं तकनीकी विभाग के अधिकारी अपूर्व शर्मा, अतिरिक्त जिला शासक (भूमि व भूमि सुधार) सुदीप्त भट्टाचार्य सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल थे.
हेलिकॉप्टर सर्विसेस के निदेशक दीपक गुप्त ने बताया कि हवाइ यातायात से पूरे राज्य को जोड़ने के लिये राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है. वर्तमान में बालूरघाट और मालदा को कोलकाता से हवाई मार्ग द्वारा जोड़ने का कार्य चल रहा है. करीब 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. यहां से 40 सीटों के विमान उड़ेंगे. पहले बालूरघाट से कोलकाता के लिये सेवा शुरू होगी. बाद में उसे कूचबिहार से भी जोड़ा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट के माहिनगर इलाके में एक हवाई अड्डा है. 50 एकड़ जमीन पर बने इस हवाइ अड्डे पर 2 किलोमीटर का रनवे भी बनाया गया है.
यहां से सभी प्रकार के छोटे विमान उड़ान भर सकते हैं. करीब तीस वर्ष पहले यहां से विमान सेवा बंद कर दी गयी थी. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अंग्रेजों ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया था. यह हवाई अड्डा खंडहर में तब्दील होने को था कि तभी राज्य सरकार ने इस फिर से जीवित करने का कार्य शुरू किया. इस हवाई अड्डे के जीर्णोद्धारण के लिये 11 करोड़ 35 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं. आगामी 15 मार्च तक कार्य समाप्त कर विमान सेवा चालू करने का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement