Advertisement
अफीम की खेती करनेवाले दो लोग गिरफ्तार
बालूरघाट ब्लॉक के जलघर में कई बीघा जमीन पर अवैध खेती बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित कई इलाकों में अफीम (पोस्ता) की गैरकानूनी खेती होने की खबर है. पुलिस को अंगूठा दिखाकर प्रशासन की नाक के नीचे अफीम की खेती हो रही है. जिले के बालूरघाट ब्लॉक की जलघर ग्राम पंचायत […]
बालूरघाट ब्लॉक के जलघर में कई बीघा जमीन पर अवैध खेती
बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित कई इलाकों में अफीम (पोस्ता) की गैरकानूनी खेती होने की खबर है. पुलिस को अंगूठा दिखाकर प्रशासन की नाक के नीचे अफीम की खेती हो रही है. जिले के बालूरघाट ब्लॉक की जलघर ग्राम पंचायत के गोपीनगर इलाके में कई बीघा जमीन पर काफी दिनों से गैरकानूनी ढंग से अफीम की फसल उगायी जा रही है. इलाके कुछ बदमाश दूसरी फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहे हैं.
इस बारे में स्थानीय लोग जानकारी होते हुए भी चुप्पी साधे रहते हैं. लेकिन हाल ही में पुलिस के पास इस बारे में खबर आयी. इसके बाद बालूरघाट थाना पुलिस ने अभियान चलाया. बालूरघाट थाने के आइसी संजय घोष के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट किया. साथ ही अफीम की खेती करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बापी बर्मन और सुशेन बर्मन को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement